लखीमपुर खीरी: प्रशासन को देख ढखेरवा चौराहा पर व्यापारी खुद हटाने लगे अतिक्रमण
धौरहरा, अमृत विचार। ढखेरवा चौराहा पर पीडब्ल्यूडी के अफसरों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची तहसील प्रशासन की टीम को देख व्यापारी हरकत में आ गए। व्यापारियों ने आनन-फानन में खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। प्रशासन ने साफ किया कि शनिवार को टीम बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त करेगी।
धौरहरा तहसील क्षेत्र के ढखेरवा चौराहा पर पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध कब्जेदारों को हटाने के लिए प्रशासन ने हिदायत दी थी। साथ ही लाल निशान भी लगाए थे, लेकिन व्यापारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। शुक्रवार को तहसीलदार आदित्य विशाल, नायब तहसीलदार बीरेंद्र कुमार यादव, पुलिस बल एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे।
जिन्हें देखकर दुकानदारों में घबराहट फैल गई। उन्होंने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि पूर्व में सभी अतिक्रमणकारियों को अवगत कराते हुए निशान लगाए गए थे। आज कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया है। यदि कल तक सभी अतिक्रमण नहीं हटे तो बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri News: तेलंगाना में लखीमपुर खीरी के युवक की हत्या परिजनों में मचा कोहराम