रायबरेली: ठेकेदार की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, मचा कोहराम

रायबरेली: ठेकेदार की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, मचा कोहराम

सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के उमरन बाजार में एक ठेकेदार की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। हत्या का आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से पेड़ पर लटका दिया गया है, जबकि दोनों पैरों को मफलर से कसकर बांध दिया गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

कोतवाली क्षेत्र के उमरन गांव निवासी खुन्नू (53) पुत्र भगौती ईंट भट्ठों पर काम करने वाले श्रमिको का नौकरी दिलाने का काम करता था। करीब एक सप्ताह पहले मृतक कानपुर भट्ठे पर श्रमिको के हिसाब किताब के लिए गया हुआ था। बताया जाता है कि रात्रि आठ से साढ़े आठ बजे के बीच मृतक का मोबाइल ऑन था। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली कि गांव के समीप बाग में आम के पेड़ से ठेकेदार खुन्नू का शव फंदे से लटक रहा है।

ग्रामीणों की माने तो मफलर से पैर बंधा हुआ था। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि उमरन गांव में खेत के समीप आम के पेड़ से लटका अधेड़ का शव मिला है। शव का पैर मफलर से बंधा हुआ था। घटना संदिग्ध  प्रतीत हो रही है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: दहेज न देने पर पति ने सऊदी अरब से फोन कर दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार