लखीमपुर खीरी: बंद मकान में ऐसा क्या कर रहे थे लड़का लड़की जो मोहल्ले वालों ने कर दिया हंगामा
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला मुन्नू गंज में एक मकान में संदिग्ध अवस्था में युवक और युवती को देखा गया तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
नगर के मोहल्ला मुन्नू गंज में बरकाती मस्जिद के पास एक युवक जो हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अजान का बताया गया है। किराये पर एक मकान में रहता है। शुक्रवार की रात वह एक युवती के साथ मकान पर पहुंचा। मामला संदिग्ध देख मोहल्ले वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध को देखते ही युवक युवती को अंदर ही छोड़ मकान बंद कर बाहर से ताला डालकर भाग निकला। मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फिर युवक की तलाश की, काफी देर मशक्कत करने के बाद पुलिस को कामयाबी मिल गई, युवक मिल गया। उससे ताला खुलवाया गया तो घर में अंदर युवती मौजूद मिली। नानक चौकी प्रभारी योगेश कुमार युवक और युवती को अपने साथ कोतवाली लाए। उनके परिजनों को सूचना दी गई। युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। नानक चौकी प्रभारी योगेश कुमार का कहना है कि युवक अपने रिश्तेदारी की एक युवती के साथ मकान पर आया था। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाह रहे हैं। अगर तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।