कानपुर में अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग का गिरोह चलाने वाले कमलेश फाइटर समेत छह पर लगा गैंगस्टर: स्वरूप नगर पुलिस ने की कार्रवाई

कानपुर में अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग का गिरोह चलाने वाले कमलेश फाइटर समेत छह पर लगा गैंगस्टर: स्वरूप नगर पुलिस ने की कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग का गिरोह चलाने वाले जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर कमलेश फाइटर और उसके साथियों पर स्वरूप नगर पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरोह का सरगना कमलेश फाइटर को बनाया है जिस पर 20 मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह में कमलेश फाइटर और शानू लफ्फाज समेत छह आरोपी शामिल हैं। इससे पहले पुलिस ने इसका अंतर परिक्षेत्रीय गैंग घोषित किया था। 

स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि कमलेश फाइटर पत्रकारिता की आड़ में शहर में अवैध वसूली का गिरोह चलाता था। यह गिरोह कानपुर में निर्माणाधीन मकानों की केडीए और नगर निगम में शिकायत करता था। उसके बाद अलग-अलग तरीकों से वसूली करता था। गिरोह में कई गुर्गें शामिल थे, जो सरगना कमलेश फाइटर को निर्माणाधीन मकानों की सूचना देते थे। 

उसके बाद आरोपी कमलेश फाइटर उन मकानों की शिकायत करता और उनके खिलाफ खबर चलाकर अवैध वसूली करता था। इस गिरोह में चमनगंज निवासी रियाज खान, अनवरगंज इफ्तिखाराबाद निवासी मुशीर खान, शास्त्री नगर निवासी संजय पाल उर्फ दद्दा, कमलेश का साला बांदा निवासी सूरज कुमार उर्फ मजनू और बेकनगंज हीरामन का पुरवा निवासी हत्यारोपी शानू लफ्फाज भी शामिल हैं। 

गिरोह पर स्वरूप नगर पुलिस ने दिसंबर में अंतर परिक्षेत्रीय गैंग की कार्रवाई की थी। आरोपी कमलेश फाइटर के गैंग पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। कमलेश फाइटर इस वक्त अवैध वसूली के आरोप में जेल में बंद है। अब आरोपियों की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन के समय में बदलाव: इन 14 ट्रेनों के नंबर भी बदले, पहले ट्रेन के आने से यात्रियों को होगी सुविधा

ताजा समाचार

विराट कोहली भारतीय टीम में रहने के हकदार नहीं, गलतियां सुधारने पर मेहनत नहीं की : इरफान पठान
Bareilly: हजारों व्यापारियों पर शिकंजा! राज्य कर आयुक्त ने टीम बनाने के दिए आदेश, कार्रवाई की लटकी तलवार
अयोध्या: न तारीख तय ना ही प्रत्याशी, भाजपा मथ रही मिल्कीपुर
Kanpur: बलिदानी के घर पहुंचे सपा विधायक, परिजनों को दी सांत्वना, जिलाधिकारी बोले- परिवार की पूरी मदद करेंगे
विराट कोहली खेल में 'नाटकीयता' लाता है, अगर ऑस्ट्रेलिया में उसका आखिरी टेस्ट था तो यह दुखद : पैट कमिंस
Unmarried Couples की बढ़ी मुश्किलें, OYO में अब नहीं बुक कर सकते रूम, जानें क्या हुए बदलाव