Kanpur में निशान साहिब को सलामी, गतका प्रदर्शन और गूंजा नगाड़ा, नगर कीर्तन पर वाहो-वाहो गुरु जप के बीच फूलों की बारिश

श्री गुरु ग्रंथ साहिब पालकी साहिब में रहे विराजमान, संगत की भीड़

Kanpur में निशान साहिब को सलामी, गतका प्रदर्शन और गूंजा नगाड़ा, नगर कीर्तन पर वाहो-वाहो गुरु जप के बीच फूलों की बारिश

कानपुर, अमृत विचार। दशमेष पिता और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव के पहले दिन शनिवार को गुरुद्वारा लाटूश रोड से खालसा के जाहो जलाल के प्रतीक ‘निशान साहिब’ को आगे रखकर नगाड़े की गूंज पर नगर कीर्तन निकाला गया। संगत, स्कूलों के विद्यार्थी, शब्दी एवं कीर्तनी जत्थों ने नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाई। 
 
श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड से दोपहर में धार्मिक जत्थेदार ज्ञानी मदन सिंह ने नगर कीर्तन आरम्भ होने की अरदास की तो पंज प्यारों ने निशान साहिब को सलामी दी, जुगो जुग अटल श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को सुसज्जित पालकी साहिब में विराजमान किया गया। पंज प्यारों ने अगुवाई की। श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह लार्ड, सुखविंदर सिंह भल्ला लाडी, मोहन सिंह झास, सुरजीत सिंह लॉर्ड के नेतृत्व में लोग वाहो-वाहो गुरु आपे गुरु चेला का जप करते चल रहे थे।  

दशमेष शस्त्र दल के सेवादार सिख मार्शल आर्ट गतका के माध्यम से हैरतअंगेज प्रदर्शन कर रहे थे, बैंड वादक बोले सो निहाल को वाद्य यंत्रों में प्रस्तुत करते रहे। विभिन्न गुरुद्वारों के रागी जत्थे एवं स्त्री स्त्री सत्संग शब्दि जत्थे गुरु यश गायन करते चल रहे थे। नगर कीर्तन विभिन्न मार्गों से होते हुए देर शाम मोतीझील स्थित मुख्य पंडाल पहुंचकर यहां धार्मिक दीवान में परिवर्तित हो गया। 

रास्ते में जगह-जगह फूलों की बारिश की गई। हरमिंदर सिंह लोंगोवाल, टी एस कालरा, मीतू सागरी, करमजीत सिंह, दया सिंह गांधी,  गुरजिंदर सिंह, जसबीर सिंह सलूजा, कुलदीप सिंह अरोरा, राजेंद्र सिंह नीटा, हरजिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह चावला, राजू ,सतनाम सिंह सूरी, राजू खंडूजा,  त्रिलोचन सिंह नारंग, भूपिंदर सिंह राजा, जयदीप सिंह राजा, आतमजीत सिंह शामिल रहे। 

आज शबद कीर्तन, लंगर की तैयारी 

प्रकाशोत्सव पर रविवार को रागी कमलदीप सिंह श्री दरबार साहिब, अमृतसर, रागी सरबजीत सिंह श्री पटना साहिब, भूपिंदर सिंह गुरदासपुरी, कुलदीप सिंह राजा, सज्जन सिंह आदि शबद गायन करके संगत को निहाल करेंगे और श्री दरबार साहिब अमृतसर के पूर्व ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह विचार रखेंगे। मोतीझील में लंगर की तैयारी की जाएगी। 

सोमवार को मोतीझील ग्राउंड पर लगभग 3 लाख लोग लंगर छकेंगे। रात्रि में दीवान सजेगा जिसमें कुलदीप सिंह अमृतसर वाले, दीप सिंह लुधियानवी पंथक कवि वीर रस से कवि दरबार में संगत को निहाल करेंगे जबकि 5100 सहज पाठ साहिब आरम्भ किए जाएंगे जो 2025 हिन्द की चादर नौंवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वीं शहीदी पर्व को समर्पित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा