हरदोई: सब्जी कारोबारी के झूठ का खुलासा, कर्ज से बचने के लिए गढ़ी थी अपहरण कर लूट की कहानी

पुलिस से हुई पूछताछ में कारोबारी ने उगल दी सारी सच्चाई

हरदोई: सब्जी कारोबारी के झूठ का खुलासा, कर्ज से बचने के लिए गढ़ी थी अपहरण कर लूट की कहानी

हरदोई/माधौगंज, अमृत विचार। पुलिस ने अपहरण कर 62 हजार की लूट होने की वारदात का खुलासा करते हुए सब्जी कारोबारी के झूठ को बेनकाब कर दिया है। दरअसल उसने कर्ज से बचने के लिए इस तरह की झूठी कहानी गढ़ी थी। पूछताछ में उसने सारी सच्चाई उगल कर माधौगंज पुलिस के सामने रख दी है।

बताते चलें कि माधौगंज कस्बे के मोहल्ला अम्बेडकर नगर चिकहिया निवासी गुलशेर पुत्र मोहम्मद उमर का कहना था कि वह कस्बे की सदर बाजार में सब्जी कारोबार करता है। गुलशेर 30 दिसंबर को सुबह सब्जी खरीदने के लिए बिलग्राम जा रहा था, उसी बीच पांच लोगों ने उसे अकेला और सुनसान जगह पर देखा और घेर लिया, उन्ही में शामिल एक युवक ने तमंचा लगाने को कहा। तमंचे का नाम सुनते ही वह डर गया और जेब में रखे 62 हजार रुपये निकाल कर दे दिए।

उसके बाद वहीं लोग उसे सफेद रंग की बोलेरो में बैठाकर हरदोई रोड पर ले आए, जहां शेखवापुर पुलिया के पहले उसे बेहोशी हालत में फेंक कर भाग गए। इस तरह की वारदात का पता होते ही माधौगंज पुलिस एक्शन में आ गई। एसएचओ केके यादव अपनी टीम के साथ वारदात का खुलासा करने में जुट गए। एसएचओ  यादव गुलशेर के घर पहुंचें और वहां पड़ताल करते हुए पूछताछ की, फिर उसके बाद गुलशेर को लेकर उस ठिकाने पर पहुंचें, जहां बेहोशी की हालत में उसने फेंकने की बात कही थी। 

गुलशेर की उलझी हुई बातें और उसके टूटे हुए जवाब सुनकर एसएचओ यादव ने उससे और सवाल किए तो वह टूट गया और बोला कि उसके ऊपर काफी कर्जा हो गया है, उससे बचनें के लिए इस तरह उसने अपने घर वालों के सामने अपहरण के साथ लूट की कहानी बताई थी, हालांकि इस बारे में पुलिस या फिर यूपी-112 पर कोई सूचना नहीं दी गई थी।

ये भी पढ़ें- सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी,चोरों को ढूंढ रही पुलिस

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा