Bareilly: 133 लोगों पर 236 करोड़ का टैक्स बकाया, नगर निगम मेहरबान...न नोटिस, न कुर्की की चेतावनी

Bareilly: 133 लोगों पर 236 करोड़ का टैक्स बकाया, नगर निगम मेहरबान...न नोटिस, न कुर्की की चेतावनी

बरेली, अमृत विचार : शहर में 2.28 लाख लोगों से इस साल की हाउस टैक्स की वसूली का लक्ष्य सिर्फ 105 करोड़ तय किया गया है लेकिन 133 लोग ऐसे हैं जिन पर हाउस टैक्स का 236 करोड़ से भी ज्यादा बकाया हो चुका है। कई बरसों से नगर निगम ने इन बकायादारों को विशेष दर्जा दिया हुआ है, इनके लिए उसके पास न नोटिस है, न ही कुर्की की चेतावनी।

नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक जोन- 1 में 19 लोगों पर 59.73 करोड़ से ज्यादा हाउस टैक्स बकाया है। जोन- 2 में 77 लोगों पर 97.4 करोड़ से ज्यादा का बकाया है। जोन- 3 में 20 लोगों पर 20.08 करोड़ और जाेन- 4 में 17 लोगों पर 58.95 करोड़ का बकाया है। कुल बकाया धनराशि 236 करोड़ 20 लाख 66 हजार 321 रुपये की है।

साफ जाहिर है कि अगर इन्हीं 133 बकायादारों से पूरा हाउस टैक्स वसूल कर लिया जाए तो नगर निगम के खजाने में आने वाली रकम दो साल के लक्ष्य से भी ज्यादा होगी लेकिन वसूली तो दूर नगर निगम में कोई इस बकाया के बारे में कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है।

इन बकायादारों पर कितनी मेहरबानी की जा रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इनमें 50 लोगों पर करीब 50-50 लाख का बकाया है। बाकी 73 बकायादार नगर निगम की दो सौ करोड़ से ज्यादा रकम दबाए बैठे हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: फावड़े से काटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, एक लाख रुपये का डाला जुर्माना

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा