कानपुर में अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग का गिरोह चलाने वाले कमलेश फाइटर समेत छह पर लगा गैंगस्टर: स्वरूप नगर पुलिस ने की कार्रवाई

कानपुर में अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग का गिरोह चलाने वाले कमलेश फाइटर समेत छह पर लगा गैंगस्टर: स्वरूप नगर पुलिस ने की कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग का गिरोह चलाने वाले जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर कमलेश फाइटर और उसके साथियों पर स्वरूप नगर पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरोह का सरगना कमलेश फाइटर को बनाया है जिस पर 20 मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह में कमलेश फाइटर और शानू लफ्फाज समेत छह आरोपी शामिल हैं। इससे पहले पुलिस ने इसका अंतर परिक्षेत्रीय गैंग घोषित किया था। 

स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि कमलेश फाइटर पत्रकारिता की आड़ में शहर में अवैध वसूली का गिरोह चलाता था। यह गिरोह कानपुर में निर्माणाधीन मकानों की केडीए और नगर निगम में शिकायत करता था। उसके बाद अलग-अलग तरीकों से वसूली करता था। गिरोह में कई गुर्गें शामिल थे, जो सरगना कमलेश फाइटर को निर्माणाधीन मकानों की सूचना देते थे। 

उसके बाद आरोपी कमलेश फाइटर उन मकानों की शिकायत करता और उनके खिलाफ खबर चलाकर अवैध वसूली करता था। इस गिरोह में चमनगंज निवासी रियाज खान, अनवरगंज इफ्तिखाराबाद निवासी मुशीर खान, शास्त्री नगर निवासी संजय पाल उर्फ दद्दा, कमलेश का साला बांदा निवासी सूरज कुमार उर्फ मजनू और बेकनगंज हीरामन का पुरवा निवासी हत्यारोपी शानू लफ्फाज भी शामिल हैं। 

गिरोह पर स्वरूप नगर पुलिस ने दिसंबर में अंतर परिक्षेत्रीय गैंग की कार्रवाई की थी। आरोपी कमलेश फाइटर के गैंग पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। कमलेश फाइटर इस वक्त अवैध वसूली के आरोप में जेल में बंद है। अब आरोपियों की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन के समय में बदलाव: इन 14 ट्रेनों के नंबर भी बदले, पहले ट्रेन के आने से यात्रियों को होगी सुविधा

ताजा समाचार

गुजरात के पोरबंदर में हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से कोस्टगार्ड पायलट की मौत: आज पार्थिव शरीर पहुंचेगा Kanpur, यहां होगा अंतिम संस्कार
Bareilly: एक और महिला की हत्या, सिर के बाल गायब, बिना कपड़ों के नहर में फेंका शव
कानपुर में दुष्कर्म के आरोपी बजरंगी ने डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास: फेसबुक में लाइव आकर बोला- 4 बजे गोविंद नगर थाने में दूंगा जान
Milkipur by-election: चुनाव आयोग आज कर सकता है मिल्कीपुर उपचुनाव का ऐलान, योगी ने 6 मंत्रियों को सौंपा जिताने का टास्क
पीलीभीत: हैबिटैट बन रहा गन्ना, व्यवहार में परिवर्तन...जंगल से घूम रहे बाहर पांच बाघ
Delhi Elections 2025: चुनाव आयोग आज 2 बजे करेगा दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान