रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए FSL को भेजा रिमाइंडर: Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा ने ACP पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में जुटाए गए साक्ष्यों की रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने के लिए एसआईटी ने फोरेंसिक विभाग को रिमाइंडर भेजा है। जिससे कि विवेचना को और तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। इस घटना में कमिश्नरेट में तैनात एसीपी पर गंभीर आरोप लगा है।
यौन शोषण के मामले में फंसे एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। इसी बात का फायदा उठाकर वह न तो जांच में शामिल हो रहे हैं और न ही पुलिस उनसे बयान दर्ज कराने के लिए जोर दे रही है।
मामले की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य व एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि एफएसएल झांसी को साक्ष्यों से जुड़ी रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए रिमाइंडर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मोहसिन खान पर एक के बाद एक दो रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने केस प्रापर्टी के तौर पर छात्रा का लैपटॉप व मोबाइल कब्जे में लिया है।
पीड़ित आईआईटी छात्रा का कहना है, कि उसके मोबाइल व लैपटॉप में रिसर्च से संबंधित कई डाटा भी मौजूद है। जिसके चलते प्रोजेक्ट में दिक्कतें आ रही हैं। विवेचक अगर उसका बयान दर्ज कर लेंगे तो मोबाइल व लैपटॉप उसे मिल जाएगा। इसके बाद वह आगे की रिसर्च पूरी करेगी।