मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज 

मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज 

पाकबड़ा, अमृत विचार। खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। एक पक्ष ने लाठी-डंडे निकाले तो दूसरे ने तमंचा निकालकर तान दिया। साथियों के मना करने पर तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। उसी समय किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। तमंचा लहराने वाले पक्ष के खिलाफ दूसरा पक्ष ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शनिवार की दोपहर को कैलसा रोड पर स्थित रवि कैंटीन पर मिट्टी के खनन के पैसों का बंटवारा हो रहा था। इस दौरान पैसों के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में आपस में पहले कहासुनी हुई। उसके बाद एक पक्ष ने लाठी-डंडे निकाल लिए तो वहीं दूसरे पक्ष ने तमंचा निकालकर तान दिया। इस बीच साथियों ने आपस में बीच बचाव कराया। इसी बीच किसी ने तमंचा निकाल कर लहराते हुए वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद तमंचा लहराने वाले के खिलाफ एक पक्ष थाने पहुंचा।

जनपद अमरोहा के थाना डिडौली के गांव वाजिदपुर निवासी पिंकल चौधरी पुत्र जसवंत सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह दोपहर में कैलसा रोड पर स्थित रवि की कैंटीन पर बैठा हुआ था। तभी पैसों का हिसाब करने के लिए चिरंजीव चौधरी पुत्र शूरवीर सिंह ग्राम पचोकरा थाना छजलैट अपने दोस्तों सुमित, मोहित पुत्र मेहर सिंह, हर्ष, जतिन पुत्र नरेंद्र सिंह आए। पांचों उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे। तभी उसके साथी वहां आ गए। जिस पर आरोपी तमंचा निकालकर लहराते भाग गए। सभी पांचों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच जारी है।

पाकबड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से किया जाता है खनन
थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से खनन किया जाता है। जिसमें खनन माफिया अपना वर्चस्व दिखाने के लिए आमने-सामने आ जाते हैं और टकराव हो जाता है। जिसको लेकर झगड़े भी होते हैं। कहीं ट्रैक्टर-ट्राली से तो कहीं जेसीबी से अवैध रूप से लगातार रात में खनन किया जाता है। इन पर कोई भी नकेल कसने को तैयार नहीं है। खनन की वजह से कई लोगों को तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्राम वासियों की कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक खनन पर रोक नहीं लग पाई है। डींगरपुर रोड मालीपुर, रतनपुर, कैलसा रोड, गुरेठा आदि गांवों में खनन रात में किया जाता है।

ये भी पढ़ें : JIO फाइबर  मैनेजर अपहरण कांड : कसार देवी क्षेत्र के होम स्टे में बंधक बनाया था मैनेजर, अल्मोड़ा कनेक्शन से मचा हड़कंप

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा