कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...

कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...

कानपुर, अमृत विचार। केडीए का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से प्लॉट के नाम पर 6.29 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाबूपुरवा निवासी जीशान अहमद के अनुसार मोहल्ले का मो. मेराज जमीन की दलाली का काम करता है। उससे केडीए का प्लॉट खरीदने की बात की थी। 

इस पर मेराज ने अपने मिलने वाले शिव कुमार तिवारी के जीजा को केडीए में अधिकारी बताकर कहा था कि उनके पास री-एलॉटमेन्ट वाले प्लॉट आते रहते हैं। उनमें से कोई एक दिलवा दूंगा। जीशान के अनुसार 13 अगस्त 2023 को मेराज ने अपने घर बुलाकर जीजा से मिलवाया। उन्होंने एक प्लॉट तौधकपुर दीनदयालपुरम नौबस्ता में दिखाकर कीमत 10 लाख रुपये और 1 लाख कमीशन बताया। 

आरोप है कि प्लॉट के फर्जी कागजात तैयार कराकर 6 लाख रुपये ठग लिए। 30 अक्टूबर को वह प्लॉट की नापजोख करा रहे थे, इसी दौरान मूल आवंटी वहां आ गया और हंगामा शुरू कर दिया। इस पर शिव कुमार तिवारी ने बताया कि यह प्लॉट निरस्त किया जा चुका है, जिसकी जानकारी मूल आवंटी को नहीं है। 

वह प्लॉट  निरस्तीकरण के पेपर दिखा देंगे। लेकिन तीन महीने बाद भी जब कागज नहीं दिए तो केडीए जाकर जानकारी की। इसमें पता चला कि वह प्लॉट केडीए से बिकने के लिए जारी ही नहीं किया गया है। सारे कागजात फर्जी है। आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो वह लोग चेक देते रहे जो बाउंस होती रहीं।

कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है

30 जुलाई 2024 को मेराज ने अपने घर बुलाया जहां शिव कुमार व दो अज्ञात लोग पहले से बैठे थे। रुपये वापस मांगने पर वे लोग धमकाने और गालियां देने लगे। धक्कामुक्की करते हुए कहा कि रिपोर्ट लिखाने पर जान से मरवा देंगे। आरोप है कि मो. मेराज ने कहा कि वह कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा है और ऊपर तक पकड़ है। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मो. मेराज, शिव कुमार तिवारी और 2 अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज तैयार करने, जालसाजी, हमला करने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- जम्मू हादसे में बलिदान हुआ कानपुर का लाल: सेना में सिपाही के पद पर तैनात थे, कल शहर आ सकता पार्थिव शरीर, गांव में शोक की लहर

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा