कानपुर कचहरी में हंगामा...मारपीट: महिला के कपड़े फाड़ने का किया प्रयास, अधिवक्ता-दंपति पर FIR
कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में हत्या के मामले में हलफनामा देने से इंकार करने पर कचहरी में हंगामा हो गया। अधिवक्ता पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दंपति की पिटाई की। पत्नी से छेड़खानी कर कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया। वहीं दूसरे पक्ष से अधिवक्ता ने भी दंपति पर मारपीट कर फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने का धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रावतपुर के रहने वाले दंपति ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2020 में उनके पिता की मकान हड़पने के चक्कर में हत्या कर दी गई थी। जिसकी विवेचना रावतपुर थाने में प्रचलित है। आरोप लगाया कि हाल ही में अधिवक्ता प्रणव प्रताप सिंह, हरिओम मिश्रा ने मकान हड़पने की नीयत से उनके ऊपर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी बुधवार को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में तारीख थी।
आरोप है कि वहां अधिवक्ता प्रणव प्रताप सिंह, हरिओम मिश्रा अपने साथियों के साथ आए और हत्या के मुकदमे में हलफनामा देने का दबाव बनाया। इंकार किया तो पीटना शुरू कर दिया। छेड़खानी करते हुए कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया। वहीं दूसरे पक्ष से अधिवक्ता प्रणव प्रताप सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2016 में रावतपुर निवासी एक शख्स ने मकान खरीदने के एवज में 10 लाख रुपये दिया था। शेष रुपये बैनामे के समय देना तय हुआ था।
इस बीच वर्ष 2020 में उसकी मौत हो गई। तबसे दंपति विक्रय अनुबन्ध पत्र को निरस्त कराने का दबाव बना रहे हैं। बुधवार को कचहरी में दंपति ने अपने अधिवक्ता अनुराग दीक्षित के साथ मिलकर उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में एक सप्ताह में पहुंचे पोस्ट कोविड के 50 मरीज: जिनको पूर्व में हुआ था कोरोना, अब ठंड में बढ़ रही दिक्कत