लखीमपुर खीरी : रेस्टोरेंट में लगी आग, झुलसा कर्मचारी पहली मंजिल से कूदा

कर्मचारी की हालत गंभीर लखनऊ रेफर

लखीमपुर खीरी : रेस्टोरेंट में लगी आग, झुलसा कर्मचारी पहली मंजिल से कूदा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के गड्ढा मार्केट में स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग भड़क उठी। इससे तंदूर पर काम कर रहा कर्मचारी झुलस गया। उसने खुद को बचाने के प्रयास में पहली मंजिल से छलांग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया है।

विलोबी हाल के निकट बाइट्स एंड बियोंड रेस्टोरेंट है, जिसमें काम कर रहे सिधौली निवासी प्रियांशु (26) काम करता है। शनिवार को वह तंदूर पर काम कर रहा था। अचानक रेस्टोरेंट में गैस लीक होने के चलते आग लग गई। आग की चपेट में आने से प्रियांशु झुलस गया। इससे रेस्टोरेंट में अफरा तफरी मच गई। प्रियांशु खुद को बचाने के लिए पहली मंजिल से नीचे कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा होने पर गड्ढा मार्केट के तमाम व्यापारी और अन्य लोग एकत्र हो गए। किसी तरह प्रियांशु को बचाया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालात देख डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर किया है।  रेस्टोरेंट के मालिक सुनील बत्रा ने बताया कि रेगुलेटर लगाते समय आग लगी है।प्रियांशु नाम का कर्मचारी झुलस गया है। उसे बेटे के साथ लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बस से गिरकर छात्रा घायल, परिचालक पर धक्का देने का आरोप