Kanpur में जिला समाज कल्याण अधिकारी से अभद्रता: बिल भुगतान के बहाने कक्ष में घुसा आरोपी युवक, गालीगलौज करते हुए धमकाया
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में स्थित विकास भवन में जिला समाज कल्याण अधिकारी के कमरे में घुसकर अपने लंबित बिलों के भुगतान को लेकर एक व्यक्ति ने हंगामा काटकर अभद्रता की। आरोप है, कि गालीगलौज कर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह के अनुसार दिनेश यादव निवासी जूही 27 दिसंबर 2024 को को दोपहर 1 बजे विकास भवन के प्रथम तल कक्ष संख्या 16 में आए और अपने लंबित बिलों के भुगतान न हो पाने के कारण अपशब्दों का प्रयोग करते हुए चिल्लाने लगे। उन्होंने किए गए कार्यों से संबंधित कार्यालय आदेश की प्रति व बिलों का विवरण मांगा तो उनके पास कोई भी बिल नहीं था। जिससे यह प्रतीत हुआ कि वह योजनाबद्ध तरीके से सिर्फ बदतमीजी करने आए थे।
आरोप लगाया कि वह उनकी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे और लगातार गालीगलौज कर रहे थे। उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उस वक्त कक्ष में कार्यालय के अन्य कर्मचारी और अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार वह जानने की कोशिश कर रही थी कि वो कौन हैं, और किस बिल की बात कर रहें है। इस पर उसने कोई उत्तर नहीं दिया। बल्कि दो लोगों का दवाब डालने की कोशिश की।
आरोप लगाया कि छवि खराब करने के लिए मानहानि करने व उत्पीड़न करने के उद्देश्य से कार्यालय व अन्य उच्चाधिकारियों को गुमनाम शिकायतें छदम नाम व पते से दी जा रही है। इस स्थिति से स्पष्ट है, कि उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। लगातार कुछ व्यक्ति उन पर लगातार निगरानी कर रहे हैं।
जिससे वह अत्यधिक असुरक्षित व भयभीत हैं। दिनेश यादव पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी अधिकारी व कार्यालय की गरिमा को भंग करने, अनियमित बिलों के भुगतान के नाम पर जबरन धनराशि वसूल करने में थाने में तहरीर दी। इस संबंध में नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दिनेश यादव के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।