अमरोहा : दुष्कर्म पीड़ित किशोरी का स्थानांतरण प्रमाण पत्र बनवाकर बढ़वाई उम्र

समाधान दिवस में शिकायत के बाद डीएम ने स्कूल के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश

अमरोहा : दुष्कर्म पीड़ित किशोरी का स्थानांतरण प्रमाण पत्र बनवाकर बढ़वाई उम्र

हसनपुर/अमरोहा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दुष्कर्म पीड़ित किशोरी का आरोपियों ने निजी स्कूल के प्रधानाचार्य से 8वीं पास का स्थानांतरण प्रमाण पत्र बनवा लिया। शनिवार को पीड़िता व उसके परिजनों ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से शिकायती की तो आरोपियों की करतूत की पोल खुल गई। डीएम ने मामले की जांच कर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

तहसील क्षेत्र के गांव भटौला शर्की स्थित निजी जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य ने दुष्कर्म पीड़ित किशोरी की 8वीं की फर्जी रूप से टीसी बना दी। इसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स से शिकायत की। बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन के साथ 5 अक्टूबर 2024 को दुष्कर्म किया गया था। आरोपी पिता ने अपने पुत्र का बचाव करने के लिए गांव भटोला शर्की में स्थित महाराजा शूरसैन जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य से सांठगांठ की और फर्जी रूप से किशोरी को कक्षा-8 पास दिखवाकर उसका स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) जारी करवा ली। स्थानांतरण प्रमाण पत्र में किशोरी की जन्मतिथि 21/06/2005 दर्ज कर दी और 18 वर्ष से अधिक आयु दिखाकर उसे बालिक बताया दिया गया।

जबकि उसकी बहन अनपढ़ है। पीड़िता के भाई का कहना है कि कोर्ट में फर्जी टीसी दिखाने के कारण आरोपियों को राहत मिल गई है। फर्जी टीसी जारी होने से उसकी बहन के साथ अन्याय हुआ है। जैसे ही यह मामला जिलाधिकारी के सामने आया तो वह गंभीर हो गई। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाते हुए कोतवाल हसनपुर को भी तलब कर लिया। जिलाधिकारी ने सीओ दीप कुमार पंत, खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मामला गंभीर होने के कारण अधिकारी जांच में जुट गए हैं

ये भी पढ़ें - अमरोहा : यौन उत्पीड़न के आरोप में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर रिपोर्ट दर्ज, निलंबित