Chitrakoot: प्रदीप जैन पर रिपोर्ट दर्ज होने पर कांग्रेसी हुए आगबबूला, विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Chitrakoot: प्रदीप जैन पर रिपोर्ट दर्ज होने पर कांग्रेसी हुए आगबबूला, विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

चित्रकूट, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर रिपोर्ट दर्ज करने के मामले को लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त गुस्सा है। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार वाचस्पति सिंह को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें रिपोर्ट वापस लेने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल एडवोकेट ने बताया कि झांसी में किसानों के साथ प्रदर्शन करने और बिना अनुमति ट्रैक्टर ट्राली कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर ले जाने के आरोप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर रिपोर्ट दर्ज की गई। कुशल ने बताया कि 26 दिसंबर को झांसी में जब कई दिन के इंतजार के बाद किसानों की मूंगफली नहीं खरीदी गई और कमीशन के लिए उनको परेशान किया गया तो किसान मूंगफली से लदी ट्रालियां लेकर प्रशासन को अपनी व्यथा बताने पहुंचे थे। एक ट्राली कलेक्ट्रेट परिसर में चली गई थी।

किसान और फुटपाथ के दुकानदारों के साथ कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल भी था। बताया कि ये लोग शांतिपूर्ण तरीके से एसडीएम को अपनी समस्या बता रहे थे। जिलाधिकारी से प्रदीप जैन ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर किसानों की समस्या बताई। बताया कि डीएम ने समस्या को गंभीरता से लिया था और एसडीएम को मूंगफली खरीद कराने का निर्देश देकर भोसला मंडी भी भेजा था।

कुशल ने बताया कि इसके बाद वहां तैनात होमगार्ड हर प्रसाद की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित पचास अज्ञात लोगों पर कलेक्ट्रेट में उत्पात मचान, मारपीट करने व सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट नवाबाद थाने में करा दी गई। कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील पहुंचकर तहसीलदार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए इसे वापस लेने के निर्देश देने का अनुरोध राज्यपाल से किया है। ज्ञापन में 

किसानों की आवाज उठाने पर दर्ज रिपोर्ट

विजयमणि त्रिपाठी, शिवगुलाम वर्मा, अवधेश करवरिया, विजयमणि त्रिपाठी, चुनबाद प्रसाद, महेंद्र सिंह पटेल, अजीत मिश्रा एडवोकेट आदि कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि किसानों के हित की आवाज उठाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित किसानों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है। फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज करना लोकतंत्र की हत्या है। जिसको कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।