Lucknow News : निर्माणाधीन मकान में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या
अमृत विचार, लखनऊ : सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत सेक्टर सी स्थित एक निर्माणाधीन मकान शुक्रवार रात मजदूर रमेश कुमार (40) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अगली सुबह साथी मजदूर निर्माणाधीन मकान में काम करने पहुंचे तब रमेश को मृत अवस्था में देख पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शक के आधार पर पुलिस ने मजदूर के साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक अंजनी मिश्र के मुताबिक, रायबरेली जनपद के रहने वाले एक डॉक्टर सेक्टर- सी में अपना भवन बनवा रहे हैं। लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा निवासी मजदूर रमेश कुमार मकान की देखरेख करता था। इसके साथ ही वह रात में बिल्डिंग मटेरियल की रखवाली भी करता था। दिन में रमेश साथी मजदूरों के साथ मकान निर्माण का काम करता था। शनिवार सुबह साथी मजदूर निर्माणाधीन मकान में काम करने पहुंचे तब उन्होंने रमेश को लहूलुहान अवस्था में पाया। जिसके बाद साथी मजदूरों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने साथी मजदूरों से पूछताछ की। इसके बाद मृतक के मोबाइल से पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या की गई है। शक के आधार पर पुलिस ने मजदूर के साथियों को हिरासत में लिया है।
पहले काम करने वाले मजदूर पर शक
साथी मजदूरों ने बताया कि शुक्रवार शाम आजमगढ़ जनपद के मवई गांव निवासी मजदूर कामकाज के सिलसिले में निर्माणाधीन मकान पर आया था। इस दौरान किसी बात को लेकर रमेश का उससे झगड़ा भी हुआ था। साथियों ने बताया कि आजमगढ़ का रहने वाला युवक पहले इस बिल्डिंग में मजदूरी करता था, लेकिन कुछ वक्त वह काम छोड़कर गांव चला गया था। आशंका जताई जा रही है कि विवाद को लेकर आजमगढ़ के मजदूर ने रमेश की हत्या कर दी है। गोसाईंगंज एसीपी किरण यादव का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक मजदूर साथी पर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : थप्पड़ मारने के मामले में कैब चालकों ने थाने पर किया हंगामा