पीलीभीत: हाथ में कटोरा लेकर न्याय मांगने पहुंची महिलाएं और ग्रामीण, दे डाली चक्का जाम की चेतावनी 

पीलीभीत: हाथ में कटोरा लेकर न्याय मांगने पहुंची महिलाएं और ग्रामीण, दे डाली चक्का जाम की चेतावनी 

बीसलपुर, अमृत विचार: डेढ़ सौ बीघा सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर ग्रामीण महिलाएं हाथ में कटोरा लेकर तहसील पहुंचीं और न्याय मांगा। ज्ञापन देकर जमीन कब्जामुक्त कराने की मांग की। ऐसा न होने पर चक्का जाम और अनशन की चेतावनी दी। 

मामला गुरुवार का है। मनपुरा गांव के की महिलाएं हाथ में कटोरा लेकर तहसील पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। अखिल भारत हिन्दू महासभा के नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी के पैड पर संयुक्त ज्ञापन एसडीएम को दिया। जिसमें बताया कि शासन का अंकुश प्रशासन पर अब नहीं रहा। आरोप लगाया कि गांव की 150 बीघा जमीन है। इस पर गांव बेनीपुर के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। उसी पर फसल बोई व काटी जा रही है। लाखों के वृक्ष काटे जा चुके हैं। 

वर्तमान में दस लाख के पेड़ खड़े हैं। जमीन कब्जामुक्त कराने के लिए डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया था। मौके से छह आरोपियों को पकड़ा गया था। मगर, इसके बाद भी सार्वजनिक भूमि कब्जामुक्त नहीं कराई गई। जमीन कब्जामुक्त न होने पर ग्रामीणों ने आमरण अनशन और चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में कई ग्रामीण थे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत : नए साल पर पीटीआर गुलजार, बाघ की फेस पेंटिंग के साथ नजर आए टूरिस्ट गाइड