इस दिन होगी VIP नंबर 0001 व 0005 की नीलामी

इस दिन होगी VIP नंबर  0001 व 0005  की नीलामी

हल्द्वानी, अमृत विचार: संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में 0001 और 0005 नंबर की नीलामी फिर से की जाएगी। जिसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। परिवहन आयुक्त कार्यालय के निर्णय के बाद इसकी नीलामी को खोला गया है।  नीलामी 8 जनवरी से 10 जनवरी तक होगी। 0001 नंबर के लिए परिवहन आयुक्त के नाम एक लाख का ड्राफ्ट व 0005 नंबर के लिए 25 हजार रुपये का ड्राफ्ट 6 जनवरी  के 5 बजे तक आरटीओ कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में सर्वर में तकनीकी दिक्कत आने के कारण इन नंबरों की नीलामी प्रक्रिया को रोक दिया गया था।  आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि आवेदक को फैंसी नंबर पोर्टल  (वाहन 4) पर अपनी एक आईडी बनानी होगी।  जिससे वह ऑनलाइन नीलामी में भाग ले सकें।  उन्होंने आवेदकों से  अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से ही नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने को कहा जिससे किसी भी तरह की डिजिटल धोखाधड़ी से बचा जा सके ।