बाजपुर से महाकुंभ के लिए जा रही चरस बरामद
बाजपुर, अमृत विचार: बाजपुर के मोहाली गांव से प्रयागराज महाकुंभ मेले में बेचने के लिए ले जाई जा रही चरस की खेप बरामद करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रामपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि सूचना के आधार पर सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देशन में एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कुमाऊं यूनिट के प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप ने ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र में स्थित दोराहा बाजपुर रोड के पास से चरस तस्कर जयनाथ (25) पुत्र मिलकसेन निवासी ग्राम सरकड़ी पोस्ट ऑफिस- सैद नगर जिला रामपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 किलो 260 ग्राम चरस बरामद हुई।
जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। पूछताछ में जयनाथ ने बताया कि वह यह चरस बाजपुर के मोहाली गांव से लाया था और प्रयागराज महाकुंभ मेले में बेचने के लिए ले जा रहा था। बाजपुर में चरस सस्ते दामों में मिल जाती है जो कुंभ में काफी महंगी बिकती है। आरोपी के अनुसार, वह अक्सर चरस बाजपुर से ले जाकर उत्तर प्रदेश में बेचता आ रहा था।