बाजपुर से महाकुंभ के लिए जा रही चरस बरामद

बाजपुर से महाकुंभ के लिए जा रही चरस बरामद

बाजपुर, अमृत विचार: बाजपुर के मोहाली गांव  से प्रयागराज महाकुंभ मेले में बेचने के लिए ले जाई जा रही चरस की खेप बरामद करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रामपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि सूचना के आधार पर सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देशन में एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कुमाऊं यूनिट के प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप ने ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र में स्थित दोराहा बाजपुर रोड के पास से चरस तस्कर जयनाथ (25) पुत्र मिलकसेन निवासी ग्राम सरकड़ी पोस्ट ऑफिस- सैद नगर जिला रामपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 किलो 260 ग्राम चरस बरामद हुई।

जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। पूछताछ में जयनाथ ने बताया कि वह यह चरस बाजपुर के मोहाली गांव  से लाया था और प्रयागराज महाकुंभ मेले में बेचने के लिए ले जा रहा था। बाजपुर में चरस सस्ते दामों में मिल जाती है जो कुंभ में काफी महंगी बिकती है। आरोपी के अनुसार, वह अक्सर चरस बाजपुर से ले जाकर उत्तर प्रदेश में बेचता आ रहा था।

ताजा समाचार

कानपुर दक्षिण क्षेत्र में आज शाम से जलापूर्ति: 25 मोहल्लों में दो दिन से पानी का संकट
पांच स्पेशल ट्रेनें बनी पैसेंजर, नंबर से हटा शून्य: कानपुर सेंट्रल से फर्रुखाबाद के बीच चलेगी
Indian Railway: घने कोहरे के चलते 100 ट्रेनें लेट, रेल यात्री ठिठुरे: दृश्यता कम, नहीं दिख रहे सिग्नल, ये ट्रेनें रहीं सर्वाधिक लेट 
Kanpur Weather Today: बादलों और कोहरे की चादर में छिपा सूरज...शीतलहर से ठिठुरा शहर, दिन में छाया अंधेरा
गुजरात के कच्छ में बोरवेल में गिरी किशोरी, बचाव अभियान जारी
खाटू वाले श्याम बाबा हमे बस तेरा ही सहारा: कानपुर के कैंट स्थित उत्सव लॉन में हुआ श्री श्याम महोत्सव