Cricket League: लखनऊ व्हाइट, पार्थ, न्यू लाइट, द क्रिएटर्स और यूनिटी क्लब ने दर्ज की जीत

Cricket League: लखनऊ व्हाइट, पार्थ, न्यू लाइट, द क्रिएटर्स और यूनिटी क्लब ने दर्ज की जीत

लखनऊ, अमृत विचार: 20वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग मुकाबलों में शुक्रवार को लखनऊ व्हाइट, पार्थ क्रिकेट अकादमी, न्यू लाइट क्रिकेट क्लब, द क्रिएटर्स क्लब और यूनिटी क्रिकेट क्लब ने अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक बटोरे।

डीडी गोसाईगंज मैदान में खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच अंकेश यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ व्हाइट क्रिकेट क्लब ने इरम क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इरम ने सभी विकेट खोकर 81 रन बनाये। जवाब में लखनऊ व्हाइट ने 8 विकेट खोकर 82 रन बना लिये और जीत दर्ज की।

सूर्या मैदान पर खेले गए मैच में सत्यम कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पार्थ क्रिकेट अकादमी ने ब्राइटवे कॉलेज को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्राइटवे कॉलेज ने सभी विकेट खोकर 87 रन बनाये। जवाब में पार्थ की टीम 2 विकेट खोकर 91 रन बनाये और जीत दर्ज की।

एनडीबीजी मैदान पर खेले गए मुकाबले में मैन ऑफ द मैच जसमीत सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर न्यू लाइट क्रिकेट क्लब ने राज गार्डन क्रिकेट क्लब को 34 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू लाइट ने 173 रन बनाये। जवाब में राज गार्डन की टीम 139 रनों के योग पर सिमट गई। सार बी ग्राउंड पर खेले गए मैच में शिवांश त्रिपाठी के हरनफमौला प्रदर्शन के दम पर द क्रिएटर्स क्लब ने क्रिकेट प्रमोशन ग्रुप को 102 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए द क्रिएटर्स ने 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट प्रमोशन की टीम 85 रनों के योग पर सिमट गई।

सीएसएस ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में मैन ऑफ द मैच में यूनिटी क्रिकेट क्लब ने अमृत्य कृष्णा के दमदार खेल की बदौलत केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब को रोमांचक मुकाबले में 17 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिटी क्लब 130 रन बनाये। जवाब में केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब की टीम 113 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ेः ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में ऑनलाइन हुए पर्चे, जनरेट होगा UHID नंबर

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़ मुठभेड़: एक अन्य नक्सली का शव बरामद, अब तक कुल पांच शव मिले
कानपुर के बेकनगंज में तीन बंद पड़े मंदिरों को खुलवाया: प्रमिला पांडेय बोली- मूर्तियां खंडित मिली, शिवलिंग भी गायब, भारी पुलिस बल मौजूद रहा
मुरादाबाद : शाहेदीन के परिवार से मिलीं सपा सांसद रुचि वीरा, बोलीं-दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
लखनऊः 20 वर्षों से नहीं बनीं सड़क, जलभराव से निजात कब..
Delhi Elections: महिलाओं के लिए कांग्रेस ने किया 'प्यारी दीदी योजना' का ऐलान, हर माह देगी 2500 रुपए
कानपुर में गोल्डी मसाला की पुरानी दुकान को चोरों ने बनाया निशाना: पुलिस, व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे