ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में ऑनलाइन हुए पर्चे, जनरेट होगा UHID नंबर 

ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में ऑनलाइन हुए पर्चे, जनरेट होगा UHID नंबर 

लखनऊ, अमृत विचार: ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में अब मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण (पर्चा बनने) होने लगा है। ऑनलाइन पर्चे बनने के साथ ही मरीज का यूएचआईडी नंबर जनरेट हो जाएगा। जिसमें मरीज के इलाज से जुड़ी सारी जानकारी का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

साथ ही आभा एप के जरिए भी स्कैनर से पर्चे बनने शुरू हो गए हैं। पर्चे के साथ ही मेडिकोलीगल, भर्ती और छुट्टी की प्रक्रिया, मरीज के इलाज से जुड़ी जानकारी, जांच रिपोर्ट आदि भी ऑनलाइन ही दर्ज हो जाएगा। ऐसे में यदि किसी मरीज को दूसरे विभाग के डॉक्टर के पास रेफर किया जाएगा तो उसको सारे इलाज से जुड़े पेपर या दस्तावेज नहीं ले जाना होगा। डॉक्टर अपनी आईडी पर मरीज का ब्योरा देख सकेंगे। इससे अस्पताल में पेपरलेस काम होगा।

अस्पताल के वार्ड, इमरजेंसी व दूसरी सुविधाओं को ऑनलाइन जोड़ दिया गया है। इसी माह एक्सरे, पैथालॉजी और ऑपरेशन थियेटर को और एक दूसरे से ऑनलाइन जोड़ने की व्यवस्था कर दी जाएगी। इससे मरीज की खून की जांच, एक्सरे रिपोर्ट और ऑपरेशन में दिए गए इलाज का विवरण भी ऑनलाइन रहेगा।

अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया ऑनलाइन पर्चा बनने के दौरान मरीज की यूएचआईडी नंबर बन रही है, जिससे मरीज का सारा विवरण ऑनलाइन दिखना शुरू हो चुका है। एक्सरे, पैथालॉजी और ओटी को ऑनलाइन जोड़ना बाकी रह गया है, जिसे इसी माह कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेः हिन्दी अकादमी ने घोषित किए पुरस्कार, 5 लाख का शलाका सम्मान

ताजा समाचार

कानपुर देहात में संदिग्ध हालात में युवक का मिला शव: प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप, मृतक नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में करता था काम
CAG रिपोर्ट से केजरीवाल के ‘काले कारनामों’ हुए उजागर, BJP का दावा-‘शीश महल’ की लागत 75-80 करोड़ रुपये
गुजरात में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से कानपुर के पायलट की मौत: कल सुबह पार्थिव शरीर लाया जाएगा शहर, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ मुठभेड़: एक अन्य नक्सली का शव बरामद, अब तक कुल पांच शव मिले
कानपुर के बेकनगंज में तीन बंद पड़े मंदिरों को खुलवाया: प्रमिला पांडेय बोली- मूर्तियां खंडित मिली, शिवलिंग भी गायब, भारी पुलिस बल मौजूद रहा
मुरादाबाद : शाहेदीन के परिवार से मिलीं सपा सांसद रुचि वीरा, बोलीं-दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए