Bareilly: BDA की कार्रवाई से खलबली, अब यहां चलाया अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर
बरेली, अमृत विचार: बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) अवैध कॉलोनियों पर लगातार बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। इसकाे लेकर बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने खुद ही कमान संभाल ली है। वह मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर रहे हैं। शुक्रवार को नकटिया नदी किनारे अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
बीडीए वीसी ने प्रवर्तन टीम को डोहरा रोड पर नकटिया नदी किनारे बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने भेजा। इसके बाद वह भी वहां पहुंच गए। यहां जीशान, अली हुसैन, ताजीम ने 4000 वर्ग मीटर में सड़क, मिट्टी भराई और प्लाटिंग आदि का काम कर अवैध कालोनी का निर्माण कराया था।
टीम ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम में अभियंता रमन अग्रवाल, अजीत साहनी, सीताराम एवं सहायक अभियंता सुनील कुमार आदि शामिल रहे। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में प्राधिकरण सिंचाई एवं खनन विभाग के अधिकारियों को भी पत्र भेजगा, ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सके।
यह भी पढ़ें- Bareilly: नगर निगम में पैसों का खेल! पार्षदों ने लगाए कई गंभीर आरोप, मेयर ने अफसरों की दी कार्रवाई की चेतावनी