हाथरस से Jio फाइबर मैनेजर का अपहरण, फिरौती लेने मुरादाबाद पहुंचे बदमाश....मुठभेड़ में चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार
जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का फाइल फोटो।
मुरादाबाद। एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जियो फाइबर के अपह्रत मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बरामद कर लिया। फिरौती की रकम लेने मुरादाबाद आए अपहर्ताओं की संयुक्त टीम से दो बार मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। पकड़े गए कुल चार अपहरणकर्ताओं से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, 50 हजार रुपये की नकदी, तमंचा और खोखे, कई मोबाइल फोन और अन्य सामान के साथ ही अपहरण में प्रयुक्त की गई एक स्कूटी भी बरामद की है। दोनों मुठभेड़ की अलग-अलग रिपोर्ट सिविल लाइंस और पाकबड़ा थानों में दर्ज की गई है।
जनपद हाथरस से अपहरण के बाद बदमाश जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव को अल्मोड़ा ले गए थे। उन्होंने खुद को टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का सदस्य बताकर 20 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। हालांकि बाद में डील तीन लाख में तय हो गई। मुरादाबाद में फिरौती की रकम लेकर अभिनव को रिहा किया जाना था, लेकिन उससे पहले एसटीएफ और हाथरस पुलिस की घेराबंदी के आगे उनकी योजना फेल हो गई। पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे स्विफ्ट सवार बदमाशों ने बस स्टैंड के पास अभिनव के परिजनों से फिरौती की रकम वसूल ली और उसे छोड़े बगैर भागने लगे। वहां पहले से घात लगाए संयुक्त टीम के सदस्यों ने पीछा किया तो बदमाशों से फायर कर दिया। पुलिस और बदमाशों के बीच लगभग पांच किलोमीटर तक फिल्मी अंदाज में लुका-छिपी होती रही।
मुठभेड़ में चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार
इसी बीच कार में पीछे बैठे अल्मोड़ा निवासी विशाल कुमार उर्फ लाटा को गले में गोली लग गई। कोई और रास्ता न देखकर बदमाश लगभग पौने पांच बजे अभिनव को एसएसपी आवास से कुछ दूरी पर कार में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने अभिनव की निशानदेही पर कुछ ही देर में कार के साथ चल रहे स्कूटी सवार बदमाश सुजल कुमार और करन बिष्ट को पीलीकोठी के पास से गिरफ्तार कर लिया। घायल विशाल भी आवास विकास कालोनी स्थित शनि मंदिर के पास पुलिस को मिल गया।
उधर, शाम को लगभग साढ़े चार बजे पाकबड़ा के हर्बल पार्क के पास हुई एक अन्य मुठभेड़ में संयुक्त टीम ने एक और अपहर्ता बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के सहार निवासी गोलू ठाकुर उर्फ यश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। कार में मौजूद दो अन्य आरोपी अल्मोड़ा निवासी गौरव और विक्की फरार हैं।
अपहरणकर्ताओं ने रामपुर में एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश की
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद अपहृत मैनेजर अभिनव भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बीते शुक्रवार की रात उन्हें कार में बैठाया। उस समय कहा कि तुम्हारे परिजन पैसे लेकर आ रहे हैं। अभिनव के अनुसार कार में उसे लेकर चार आरोपी गोलू ठाकुर उर्फ यश, गौरव, विक्की और विशाल कुमार उर्फ लाटा बैठे थे। जबकि सूजल और करण बिष्ट स्कूटी पर थे। तीन अन्य आरोपी दूसरे किसी वाहन से थे। आरोपी अभिनव को लेकर देर रात जनपद रामपुर पहुंचे। वहां अभिनव के एटीएम कार्ड लिया और कहा कि पिन बताओ रुपये निकालने हैं। जिसके बाद एटीएम में जाकर पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन अभिनव ने उन्हें गलत पिन बता दिया था, जिस कारण एटीएम से पैसे नहीं निकले। अभिनव के अनुसार रुपये न निकलने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। बाद में फिरौती लेने में देरी होने की बात कहकर वहां से मुरादाबाद आ गए थे।
तीन दिन तक अल्मोड़ा में एक कमरे में रखा था बंद
जनपद हाथरस से अपहृत जियो फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं। वह परिवार सहित हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित नवल नगर गली नंबर 4 में रहते हैं। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद अभिनव ने एसटीएफ नोएडा और एसओजी हाथरस की टीम को आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि एक जनवरी को चार लोगों ने हाथरस के सिकंदरा राव से उनका अपहरण किया था। वहां से स्विफ्ट कार में डाल कर एक जनवरी को ही रात में अल्मोड़ा लेकर पहुंच गए थे। अल्मोड़ा में एक कमरे में अभिनव को बंधक बनाकर रखा गया। अभिनव के अनुसार वहां पांच लोग उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करते थे। उससे ही मोबाइल फोन लेकर उनके घर वालों को वाट्सएप पर वीडियो कॉल करके पैसे मांगते थे। अभिनव के अनुसार उन्हें दिन में केवल एक या दो बार ही खाने को कुछ देते थे। अधिक समय तक कमरे को बाहर से बंद करके ही रखते थे। टॉयलेट जाते थे तो भी दो-तीन बदमाश पीछे लगे रहते थे।
यह हैं मुठभेड़ में घायल बदमाश
- विशाल कुमार उर्फ लाटा पुत्र मोहनलाल (28) निवासी मोहल्ला राजपुरा, थाना धारानौला, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड। विशाल को गर्दन के पास पीछे से गोली लगी है, जो आगे सीने के पास से पार हुई है। गंभीर हालत में विशाल को मुरादाबाद से रेफर कराके दिल्ली के गुरु तेगबहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- गोलू ठाकुर उर्फ यश निवासी सहार थाना छतारी, जिला बुलंदशहर। इसके बाये पैर में गोली लगी है। मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- करण बिष्ट पुत्र राजेंद्र बिष्ट उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मालगांव धारानोला थाना अल्मोड़ा
सुजल कुमार पुत्र सुदेश लाल उम्र करीब 19 वर्ष निवासी कनेली धारानोला थाना अल्मोड़ा
ये भी पढ़ें : अमरोहा के सपा विधायक से नगर निगम ने खाली कराया आवास