अमरोहा : यौन उत्पीड़न के आरोप में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर रिपोर्ट दर्ज, निलंबित

अमरोहा की निजी यूनिवर्सिटी के चांसलर ने जांच कमेटी बनाकर प्रोफेसर के खिलाफ की कार्रवाई

अमरोहा : यौन उत्पीड़न के आरोप में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर रिपोर्ट दर्ज, निलंबित

अमरोहा,अमृत विचार। अमरोहा स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी की महिला कोविड लैब असिस्टेंट ने थाने में तहरीर देकर एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न, जबरदस्ती करने, गलत तरीके से छूने और लगातार मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। उधर, यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है।

अमरोहा जनपद में नेशनल हाईवे पर स्थित निजी यूनिवर्सिटी की महिला लैब असिस्टेंट ने 30 दिसंबर को रजबपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुजुर्ग प्रोफेसर लगातार उसे परेशान कर रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि 30 दिसंबर को उसके पास आकर प्रपोज किया और बेजा हरकतें शुरू कर दीं। प्रोफेसर की हरकतों का विरोध करने के साथ ही उसने रोते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन को प्रोफेसर की हरकत के बारे में बताया। घटना की जानकारी के बाद यूनिवर्सिटी के चांसलर ने पीड़ित महिला लैब असिस्टेंट और सीनियर स्टाफ को कार्यालय में बुलाया। कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई तो आरोप सही निकले। इसके बाद जांच कमेटी ने आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया। 

उधर, पीड़ित महिला असिस्टेंट ने थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर बताया कि अगर उसकी मदद नहीं की गई तो वह इसकी शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से करेगी। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल ने बताया कि महिला लैब असिस्टेंट की तहरीर पर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कैंपस के आरोपी प्रोफेसर डॉ. अतुल वर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में विवेचना चल रही है। विवेचना में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : अमरोहा के सपा विधायक से नगर निगम ने खाली कराया आवास