कासगंज : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मांगों को लेकर दिया धरना
मुख्यमंत्री को संबोधित 24 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीएमओ को सौंपा
कासगंज, अमृत विचार। शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ राजीव अग्रवाल को सौंपा। ज्ञापन में शीघ्र मांगों को पूरा किए जाने की मांग की गई।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री सुशील कुमार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से 24 सूत्रीय मांगे रखी हैं। फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने प्रदेश में कार्यरत फार्मेसिस्टो एवं संवर्ग में उच्च पदों के वेतनमान पद योग्यता एवं कार्यदायित्व के अनुरूप प्रदान न किए जाने का आरोप लगाया है। फार्मेसिस्टों ने पदनाम परिवर्तित किये जाने, औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार दिये जाने, पदों के सृजन के मानक में संशोधन किये जाने सहित संवर्ग की अन्य लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किये जाने की सरकार से मांग की। धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में हरीश यादव, ललित मोहन, सुरेंद्र पाल सिंह, संजीव यादव, पूरन सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, अंजुल शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, सुरेश चंद्र, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, दर्शन पाल सिंह, रमेश चंद्र यादव, डीप सिंह, महावीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, रमेश चंद्र वर्मा, संजीव कुमार सहित अन्य फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज में सपाइयों का धरना प्रदर्शन, गृहमंत्री के इस्तीफे की उठाई मांग