Bareilly: हीटर और ब्लोअर न बन जाएं जान के दुश्मन! बच्चों को लेकर डॉक्टर ने दी ये सलाह
बरेली, अमृत विचार: भीषण ठंड में हीटर और ब्लोअर का प्रयोग बच्चों के लिए घातक हो सकता है। ऐसे में जिन घरों में छोटे बच्चे हैं, उनके परिजनों को ठंड से बच्चों के बचाव के लिए ऐसा करने से परहेज करना चाहिए। ऐसी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह है।
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल अग्रवाल के अनुसार बच्चे के कमरे में लगातार हीटर और ब्लोअर का प्रयोग करने से ऑक्सीजन और नमी का स्तर कम होने लगता है। जिससे सांस लेते समय नाक में नमी न होने से सूखी सांस लेता है जो कि निमोनिया का कारण बनता है। वहीं डॉ. अतुल ने बताया कि ऑयल रेडियेटर वाले हीटर का उपयोग किया जा सकता है। अगर ऐसा हीटर नहीं है तो एक बोतल में गर्म पानी भरकर इसको तौलिया में लपेटकर बच्चे के पास रख दें। इससे भी बच्चे को काफी राहत मिलेगी। वहीं हर समय गर्म कपड़े पहनाकर रखें और बाहर बिल्कुल भी न निकालें।
15 बच्चे भर्तीं, देनी पड़ रही भाप
ठंड के भीषण प्रकोप के चलते जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में मंगलवार को 15 बच्चे भर्ती मिले। जिसमें सात बच्चे विंटर डायरिया और पांच निमोनिया की चपेट में थे। निमोनिया ग्रसित बच्चों को समय-समय पर नेबुलाइज यानि भाप देनी पड़ रही है। इस संबंध में जिला अस्पताल की एडीएसआईसी व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि ठंड के सीजन में बच्चे तेजी से निमोनिया और डायरिया की चपेट में आते हैं। वार्ड में ऐसे मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए लक्षण होने पर फौरन कुशल चिकित्सक की सलाह लेना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पहले आओ पहले पाओ...इस योजना से कर सकते हैं अच्छा बिजनेस, 15 जनवरी तक करें आवेदन