बहराइच: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, ननिहाल जाना पड़ा भारी

बहराइच: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, ननिहाल जाना पड़ा भारी

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर थाना क्षेत्र में बाइक से नाना के घर से वापस गांव आ रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें मेडिकल छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ममेरे भाई की लखनऊ ले जाते समय कैसरगंज में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, शुक्रवार देर शाम पयागपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुरवा के पास बाइक सवार शिवशंकर पुरवा निवासी निखिल उर्फ वेद शुक्ला (19) व ममेरे भाई श्रावस्ती जिले के दामू पुरवा सतरही सोनवा निवासी सूरज पुत्र अजय पाण्डेय ननिहाल में गए थे। शुक्रवार रात को ममेरे भाई बाइक से वापस गांव आ रहे थे। रात नौ बजे के आसपास बाइक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। जहां इलाज के दौरान निखिल उर्फ वेद शुक्ला की मौत हो गई। जबकि सूरज की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसको ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। एंबुलेंस से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में सूरज की भी मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

एयरपोर्ट और एसएससी जीडी में आया था नाम
सड़क हादसे में दम तोड़ने वाले निखिल शुक्ला उर्फ वेद काफी होनहार था। मृतक परिवार के संतोष शुक्ला ने बताया कि वह बी फार्मा अंतिम वर्ष बहराइच में पढ़ाई कर रहा था। इसके अलावा उसका नाम एसएससी जीडी में आया था। इसके अलावा अमौसी एयरपोर्ट में नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए लेटर आया था। जिसके लिए उसे जाना था। लेकिन हादसे में मौत से प्रतिभा गुम हो गई। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: कारीकोट में नहीं बनेगा हेलीपैड, पर्यटन विभाग ने किया कैंसिल

ताजा समाचार

मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट
बरेली: जीएसटी...कई साल से एक जैसा टर्नओवर, अब 13 हजार व्यापारी शक के दायरे में
PM मोदी ने जम्मू डिवीजन सहित कई रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, कहा- भारत में 2025 की शुरुआत से ही कनेक्टिविटी की रफ्तार तेज
कानपुर देहात में संदिग्ध हालात में युवक का मिला शव: प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप, मृतक नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में करता था काम
CAG रिपोर्ट से केजरीवाल के ‘काले कारनामों’ हुए उजागर, BJP का दावा-‘शीश महल’ की लागत 75-80 करोड़ रुपये
गुजरात में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से कानपुर के पायलट की मौत: कल सुबह पार्थिव शरीर लाया जाएगा शहर, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार