लखीमपुर में दर्दनाक हादसा, सांड से टकराई एक कार तो दूसरी का निकला पहिया, तीन लोगों को मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिले में नववर्ष की पूर्व संध्या पर थाना भीरा क्षेत्र में एक कार सांड से टकरा गई। टकराने के बाद कार तीन पलटे लेकर हाईवे पर ही पलट गई। उसके चारों पहिए ऊपर की ओर हो गए। उसका एयरबैग भी खुलकर फट गया। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं बुधवार की तड़के हैदराबाद थाना क्षेत्र में अचानक निकले पहिए से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए
पहला हादसा थाना भीरा क्षेत्र में लखीमपुर-भीरा नेशनल हाईवे पर हुआ। कस्बा पड़रिया बाजार में मंगलवार की रात करीब 9:45 बजे एक कार सांड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि कार नेशनल हाईवे पर ही तीन पलटे खा गई और उसके चारों पहिए ऊपर की दिशा में हो गए। कार के एयरबैग खुलकर फट गए। हादसे में कार मालिक सचिन कुमार पुत्र अश्विनी कुमार निवासी चीनी मिल गुलरिया और राजू प्रजापति पुत्र रामऔतार निवासी मुड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हादसे की वजह तेज रफ्तार सामने आई है। दूसरा हादसा बुधवार की तड़के हुआ। मोहम्मदी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार का थाना हैदराबाद क्षेत्र में गांव ममरी के पास एक पहिया निकल गया। इससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार सवारों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रियांशु (20) पुत्र विमलेश वर्मा निवासी नौवां खेड़ा थाना मैलानी, कपिल कुमार (34) पुत्र मुन्नालाल वर्मा निवासी धीरावा और अंकुश वर्मा (16) पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी इमलिया कोठी को अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में प्रियांशु ने दम तोड़ दिया। अन्य घायल दो युवकों का गोला सीएचसी पर उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: BDA की बड़ी कार्रवाई, 5 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर