लखनऊः स्कूलों के आसपास धड़ल्ले से बिक रहे तंबाकू उत्पाद, निगम को आदेश-निर्देश का अनुपालन कराने की नहीं मिली फुर्सत
लखनऊ, अमृत विचार: स्कूलों के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री और उसके प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर पिछले एक वर्ष से सिर्फ आदेश-निर्देश का खेल चल रहा है। स्टेशन रोड और गोमतीनगर में प्रतिष्ठित स्कूल के पास सौ मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की न सिर्फ धड़ल्ले से बिक्री हो रही है बल्कि उनका प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
तंबाकू एवं तंबाकू से निर्मित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (COTPA) के प्राविधानों के तहत अनुमन्य नहीं है। 4 दिसंबर को हुई बैठक में मंडलायुक्त ने सार्वजनिक स्थानों, मुख्य चौराहों और मार्गों पर गुमटियों, दुकानों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री झालर के रूप में प्रदर्शित करते हुए, जहां कहीं भी हो रही है, उसे तत्काल बंद कराने और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए थे। स्टेशन रोड, चारबाग पानदरीबा, गोमतीनगर, आलमबाग समेत अन्य क्षेत्रों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री खुलेआम की जा रही है। खास बात यह है कि तंबाकू और तंबाकू उत्पादों से बने उत्पादों की बिक्री स्कूलों परिसर से सौ मीटर के दायरे में हो रही है। मंडलायुक्त के कई बार आदेश-निर्देश देने के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों को फुर्सत नहीं मिली कि स्कूलों के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री रुकवा सकें। खास बात यह है कि 50 से अधिक स्कूलों ने भी लिखकर दिया है कि उनके स्कूलों के बाहर तंबाकू उत्पादों की बिक्री हो रही है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एक-दो दिन में प्रभावी तरीके से अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ेः Lucknow University: ऑनलाइन कोर्सेज के साथ अपग्रेड होना जरूरी, MOOC की संगोष्ठी का आयोजन