सरकारी अस्पतालों के जन औषधि केंद्र ठप, टेंडर दूसरे वेंडर को मिलने से बंद सुविधाएं

सरकारी अस्पतालों के जन औषधि केंद्र ठप, टेंडर दूसरे वेंडर को मिलने से बंद सुविधाएं

लखनऊ, अमृत विचार: जिले के सरकारी अस्पतालों में खुले जन औषधि केंद्र निजी वेंडर से पांच साल का करार खत्म होने के बाद से बंद है। करीब 10 दिनों से केंद्र बंद होने के कारण मरीजों को सस्ती दवाओं के लिए भटकना पड़ रहा। नए वेंडर को टेंडर मिलने से केंद्रों के दोबारा शुरू होने में अभी समय लग सकता है।

मरीजों को सस्ती दवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का संचालन हो रहा है। इन केंद्रों पर करीब 200 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है। शहर के 12 सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र का संचालन हो रहा है। इसमें बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, बीआरडी महानगर, रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय, केजीएमयू, लोहिया, रानीलक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, मोहनलालगंज व गोसाईगंज सीएचसी में जनऔषधि केंद्र बंद हैं। सरकारी अस्पतालों में औषधि केंद्रों के संचालन के लिए सरकार ने निजी वेंडर से करार किया था। पांच साल का अनुबंध पूरा होने बाद सांची जरिए नया टेंडर कराया गया है। इस बार नई कंपनी को केंद्र संचालन की जिम्मेदारी मिली है। पुराना टेंडर खत्म होने बाद कंपनी ने सभी केंद्र बंद कर दिए हैं। ऐसे में मरीजों को सस्ती दवाएं नहीं मिल पा रही है। उन्हें दवाएं बाहर मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ रही है। सांची की निदेशक संगीता सिंह का कहना है नया टेंडर नई कंपनी को मिला है। सभी केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया इसी महीने के अंदर ही सभी समस्याओं को दूर करके केंद्र शुरू कराए जांएगे।

यह भी पढ़ेः KGMU का स्थापना दिवस आज, सम्मानित होंगे मेधावी...मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

ताजा समाचार

Govinda Birthday : 61 वर्ष के हुए गोविंदा, तीन दशक के करियर में 130 फिल्मों में किया काम 
कानपुर में साइबर ठगों ने हृदय रोग विशेषज्ञ से 84 हजार की साइबर ठगी की: खुद को बताया भारतीय सेना में कैप्टन...और साफ कर दिया खाता
कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने: 55 लाख की ऑडी कार में लगाई फर्जी नंबर प्लेट, पकड़े जाने पर बोला- दहेज में मिली थी
PM Modi कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना, भविष्य की साझेदारी का खाका तैयार होने की उम्मीद 
मुरादाबाद : 24 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी 9 ट्रेनें, इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय
मुरादाबाद : कोहरे का बहाना, हरिद्वार स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य रोका...मार्ग में बने बड़े-बड़े गड्ढों से हो सकता है बड़ा हादसा