इंसाफ नहीं मिलने पर मैं यहीं बैठी रहूंगी...रोते हुए ADCP महिला अपराध के पैरों में गिरी: कानपुर के पनकी थाने में तैनात एक कॉस्टेबल पर लगाया गंभीर आरोप

इंसाफ नहीं मिलने पर मैं यहीं बैठी रहूंगी...रोते हुए ADCP महिला अपराध के पैरों में गिरी: कानपुर के पनकी थाने में तैनात एक कॉस्टेबल पर लगाया गंभीर आरोप

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में महिला ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर जमीन पर बैठ गई। इस दौरान महिला ने कहा कि जब तक मुझे इंसाफ नहीं मिलेगा मैं यहीं बैठी रहूंगी। मामले की जानकारी पाकर एडीसीपी महिला क्राइम अमिता सिंह समझाने के लिए पहुंची। तब महिला रोते हुए उनके पैरों में गिर पड़ी।  

महिला ने पनकी थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और एबॉर्शन कराने का आरोप लगाया। इसके बाद शादी से मुकर गया। कॉन्स्टेबल के खिलाफ तहरीर दी तो मुकदमे से बचने को शादी करके तीन महीने अपने साथ रखा और फिर अब घर से भगा दिया। मामले का संज्ञान लेकर एडीसीपी महिला अपराध ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- विधायक नसीम सोलंकी ने हाथ जोड़कर मांगी मोहलत...महापौर प्रमिला पांडेय बोली- एक सेकेंड का टाइम नहीं दूंगी बहू, कानपुर में सामने खड़े होकर चलवाया बुलडोजर, VIDEO