Kanpur में एन्टी रैबीज वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन: 230 कुत्तों का हुआ फ्री वैक्सीनेशन, महापौर ने पशु प्रेमियों को बांटे रेडियम कॉलर

Kanpur में एन्टी रैबीज वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन: 230 कुत्तों का हुआ फ्री वैक्सीनेशन, महापौर ने पशु प्रेमियों को बांटे रेडियम कॉलर

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम ने गुरुवार को मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में निशुल्क एन्टी रैबीज वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया। इस दौरान करीब 230 कुत्तों का निशुल्क टीकाकरण किया गया। कैंप में पहुंची एक बिल्ली पुन्नू कैट चर्चा का विषय बनी रही। रास्तों में घायल हुई बिल्लियों का रेस्क्यू करने वाले अनिल उसे लेकर पहुंचे।

कैंप का उद्घाटन महापौर प्रमिला पाण्डेय ने किया। उन्होंने कैम्प में स्वान प्रेमियों को 300 डॉग मैटैस, 100 रेडियम कॉलर एवं 200 काऊ कोट का वितरण किया। श्वान प्रेमियों को सम्मानित भी किया गया। कैंप में जर्मन शेफर्ड, सिट्जू, लेब्रा, पॉमेलियन, पग, बीगल एवं अन्य प्रजातियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। महापौर ने श्वान प्रेमियों से अपील की कि अपने-अपने पालतू श्वानों का नगर निगम में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। 

नव वर्ष में नगर निगम के डॉग कैचर द्वारा पार्कों एवं ऐसे चिह्नित स्थल जहां भवन स्वामियों द्वारा पालतू स्वानों को घमाने लाया जाता है, पर अभियान चलाया जायेगा। कैंप में उम्मीद एक किरण संस्थान, नवोदय फाउण्डेशन, डॉगीटोरियम, कोको हाउस सहित अन्य संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। मयंक त्रिपाठी, रचना मिश्रा, शुभांगी, अलंकार, एकता सिंह, मासा, नीलम श्रीवास्तव, जस्सी, सरस्वती, कनिका मिश्रा, कनिका, अर्चना त्रिपाठी, पूजा कुशवाहा, शिल्पा शुक्ला को महापौर ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएसजेएमयू में शुरू होगा ‘सेंटर फॉर वेल बीइंग’, छात्रों को अवसाद से उबारने में करेगा मदद, इस महीने से होगी सेंटर की शुरूआत...