Bareilly: तेज धमाके के साथ फटा टैंकर, मची अफरा-तफरी, दो घायल

Bareilly: तेज धमाके के साथ फटा टैंकर, मची अफरा-तफरी, दो घायल

बरेली/आंवला, अमृत विचार। बरेली में वेल्डिंग करने के दौरान तेज धमाके के साथ टैंकर की बॉडी फट गई। आवाज सुनते ही अफर-तफरी का माहौल हो गया। हादसे में टैंकर का ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेज गया।

मामला बरेली जिले की तहसील आंवला का है। सोमवार सुबह करीब 8.45 बजे वेल्डिंग करने के दौरान टैंकर की बॉडी फट गई। जानकारी के मुताबिक आईओसी का टैंकर बरेली में तेल खाली करके आंवला गया था। चालक गणेश उर्फ रवि(38 साल) और क्लीनर ओमपाल(40 साल) ट्रक के कुछ हिस्से में वेल्डिंग कराने के लिए आंवला में अलीगंज अड्डे पर रुके।  

वेल्डिंग कराने के दौरान टैंकर में स्टीम बन गई और तेज धमाके के साथ टैंकर की बॉडी फट गई। इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची। आंवला SDM एन राम समेत इंडियन ऑयल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रैंकर में लगी आग को बुझाया गया। साथ ही घायलों को आंवला सीएचसी भेजा, वहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: तो इस फर्म के जरिए हुई थी नियुक्ती, टाइपिंग आती नहीं, फिर भी कर रहे नगर निगम में नौकरी

ताजा समाचार

Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?
सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार
लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...
Kannauj: सीलिंग जमीन बेचने पर तिर्वा राजा समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, एसडीएम के आदेश पर कानूनगो की तहरीर पर हुई कार्रवाई