बदायूं: अधूरे पुल से गिरी कार 35 दिन बाद हटाई गई...गूगल मैप के सहारे चल रहे तीन लोगों की गई थी जान
घटनास्थल से हटाकर कोतवाली में खड़ी कराई कार
बदायूं, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग और गूगल मैप के जिम्मेदारों की लापरवाही से दातागंज से फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर रामगंगा के अधूरे पुल से गिरकर कार सवार दो भाई समेत तीन की मौत हो गई थी। नायब तहसीलदार की तहरीर पर सहायक सहायक अभियंता और अवर अभियंता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसमें गूगल मैप के क्षेत्रीय अधिकारी को शामिल किया गया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने घटनास्थल से कार हटाकर कोतवाली पर खड़ी कराई है।
दातागंज से जिला बरेली की तहसील फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर 24 नवंबर को रामगंगा के पुल से कार गिरने से फर्रुखाबाद निवासी दो भाई और कार चाल की मौत हो गई थी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ व अभिषेक कुमार, अवर अभियंता अजय गंगवार व महाराज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। गूगल मैप के कार्यालय पर नोटिस भेजा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से पुल के नीचे रामगंगा किनारे पड़ी कार को हटवा दिया है। कार के पहिया रेत में धंसने की वजह से खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। क्षतिग्रस्त कार को कोतवाली ले जाकर खड़ा कराया है।