कानपुर में ठेकेदार ने धर्म छिपाकर महिला से बनाए शारीरिक संबंध: सच्चाई पता चलने पर किया विरोध...जमकर पीटा, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट के आदेश

कानपुर में ठेकेदार ने धर्म छिपाकर महिला से बनाए शारीरिक संबंध: सच्चाई पता चलने पर किया विरोध...जमकर पीटा, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने गैर समुदाय से ठेकेदार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि असलियत पता चलने पर आरोपी ने पांच लाख रुपये और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। 

शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची पीडि़ता ने एडीसीपी महिला अपराध को घटना की जानकारी दी। एडीसीपी ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश कलक्टरगंज पुलिस को दिया।

बर्रा में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला सुबह एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह से मिली। महिला ने आरोप लगाया कि वह दादानगर स्थित एक फैक्ट्री में वह गैर समुदाय के ठेकेदार के साथ काम करती है। ठेकेदार ने उसे पहले अपना नाम बऊवा और खुद को हिंदू बताया था। बाद में बऊवा ने उसे शादी का झांसा देकर घंटाघर स्थित होटलों में ले गया और उससे शारीरिक संबंध बनाए। 

आरोप है कि उसका वीडियो भी बना लिया। जब शादी का दबाव बनाती तो वह नजरअंदाज कर रहा था। इस बीच उसे बऊवा के शादीशुदा होने और मुस्लिम होने की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। इस पर बऊवा  उससे मारपीट करने लगा। वह शिकायत लेकर उसकी पत्नी से मिली तो पत्नी ने उसके भाई तीन भाइयों के साथ मिलकर उसे दादानगर के पास पीटा। उसने पुलिस को फोन मिलाना चाहा तो उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। 

वह शिकायत लेकर थाने गई तो पांच दिसंबर को पुलिस ने उसका जबरन समझौता करा दिया। अब बऊवा उससे पांच लाख रुपये और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। पीड़ित महिला की शिकायत सुनने के बाद एडीसीपी ने कलक्टरगंज पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में महापौर ने मंदिर का किया निरीक्षण: कब्जेदारों को दिया अल्टीमेटम, बोलीं- फिर मत कहना अम्मा जी ने बताया नहीं...

ताजा समाचार

मैनपुरी न्यूज: पानी का जग छूने पर शिक्षिका ने दलित छात्रों को पीटा, निलंबित
Kanpur में नवीन मार्केट के व्यापारी बोले- निर्माण कार्यों ने छीन ली रौनक, कारोबार पूरी तरह चौपट, दुकानें हुईं धूल-धूसरित
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ट्रक पलटने से छह लोगों की मौत
कोर्स जल्द पूरा करके खूब रिवीजन करें: मेधावियों ने CAT एग्जाम में सफलता के लिए बताए गुरुमंत्र, कहा- सोशल मीडिया भी जरूरी
IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट में शीर्ष क्रम से बेहतर प्रदर्शन चाहते हैं रविंद्र जडेजा, जानिए क्या बोले
अमेठी: पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा एसडीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठा किसान संगठन