कानपुर में दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट: वैश्यावृत्ति करने का दबाव, पुलिस ने शुरू की जांच

कानपुर में दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट: वैश्यावृत्ति करने का दबाव, पुलिस ने शुरू की जांच

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालीजनों ने महिला को मारापीटा। आरोप है, कि आरोपियों ने उससे वैश्यावृत्ति करने का दबाव बनाया। इस पर पीड़िता ने विरोध करते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

चकेरी निवासिनी महिला के अनुसार उनका विवाह फरवरी 2020 में मूलरूप से बलिया निवासी एक युवक के साथ हुआ था। ससुरालीजनों का एक घर चकेरी में है। पीड़िता ने बताया कि विवाह के बाद उन्हें पता चला कि पति की पहले भी शादी हो चुकी है। इस पर पीड़िता ने ससुरालीजनों से पूछा तो आरोपियों ने उन्हें मारापीटा। साथ ही दहेज की मागं करने लगे। मांग पूरी न होने आरोपी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। 

आरोप है, कि आरोपी पति नशे ही हालत में आकर उनसे दुर्व्यवहार करता था और वह और उसके परिवार वाले वैश्यावृत्ति कर रुपये लाने का दबाव बनाता था। जिससे तंग आकर उन्होंने जुलाई 2023 में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। जिसके बाद मध्यस्ता केन्द्र ने आरोपी पति ने माफी मांगी और उन्हें ससुराल बलिया ले गया। 

जहां पर आरोपियों ने फिर से दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद नवंबर माह में वह वापस मायके आ गईं और फिर चकेरी थाने में शिकायत की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर की मौत...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: कानपुर पहुंचा पार्थिव शरीर...अंतिम विदाई में हर आंख हो गई नम

ताजा समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, वह केंद्र व दिल्ली के बीच सहयोग का परिणाम: केजरीवाल
Etawah में ट्रक से सुंदरी प्रजाति के 528 कछुए बरामद: एक तस्कर गिरफ्तार, बांग्लादेश ले जा रहा था, शक्तिवर्धक दवाओं में होता है कछुओं का इस्तेमाल
UP में दोहरे हत्याकांड का आरोपित अहमदाबाद में गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50,000 रुपये का इनाम, जानें पूरा मामला
नेहरू के कार्यकाल में भारतीय क्षेत्र पर चीन ने किया था, कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार
दिल्ली चुनाव: प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे... BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान
चार बेटियों और पत्नी की हत्या करने वाला फिर से भागने में कामयाब: Kanpur में बस अड्डे पर STF के पहुंचने से पहले हुआ फुर्र