Ekta Murder Case: एकता हत्याकांड में 700 पन्नों की दाखिल की जा चुकी चार्जशीट, चैटिंग, कॉल डिटेल-फुटेज बने आधार, हत्या की ये वजह आई सामने
कानपुर, अमृत विचार। शेयर कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या में दाखिल की गई चार्जशीट में पुलिस ने 350 पन्नों की वाट्एसप चैटिंग, एसएमएस, कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाया है। चार्जशीट में हत्या की असली वजह जिम ट्रेनर की शादी में रोड़ा बनाना बताया गया है।
कोतवाली पुलिस ने जिम ट्रेनर के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर 40 लोगों को गवाह बनाया है। कोतवाली इंस्पेक्टर व विवेचक संतोष कुमार शुक्ला के अनुसार फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पूरक चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी। आरोप है कि शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी 32 वर्षीय एकता गुप्ता की जिम ट्रेनर विमल सोनी ने हत्या कर शव को जिलाधिकारी कंपाउंड के ठीक बगल मे स्थित ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
हत्याकांड की जांच में जुटे विवेचक व कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने जिम ट्रेनर विमल को मुख्य आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा की कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में 40 गवाह बनाए गए हैं। पुलिस ने जिम ट्रेनर व एकता गुप्ता के बीच हुई व्हाट्एप चेटिंग, एसएमएस, कॉल डिटेल के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को भी आधार बनाया है।
विमल को शादी करने से थी रोकती
विवेचक ने चार्जशीट में बताया कि हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी का एकता से अफेयर था। चैटिंग और कॉल पर बात होने के बाद नवंबर 2023 से दोनों में नजदीकियां बढ़ गई थीं। वारदात के कुछ दिन पहले विमल की शादी तय हो गई थी। इस पर एकता उससे नाराज हो गई थी। वह न तो खुद विमल के साथ शादी करना चाहती थी और ही उसकी होने दे रही थी। इसलिए विमल के पास कोई विकल्प नहीं बचा, तो साजिश के तहत उसने एकता की हत्या कर दी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने पर पूरक चार्जशीट दाखिल किया जाएगा।