कानपुर में ठेकेदार संग निकला मजदूर लापता: शर्ट, बाइक व चप्पल मिली, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
कानपुर, अमृत विचार। घाटूखेड़ा में बीते मंगलवार तड़के ठेकेदार संग घर से निकला मजदूर संदिग्ध हालत में लापता हो गया। सुबह मगरासा मोड़ के पास हाईवे किनारे मजदूर की बाइक व एक चप्पल पड़ी मिली। वहीं तीन किलोमीटर दूर बुद्ध वार को मटियार मोड़ के पास मजदूर की शर्ट व उसके पास पड़ोसी गांव एक युवक का आधार कार्ड पड़ा मिला।
परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए ग्राम प्रधान पति समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है वही परिजनों ने पुलिस के उपर आरोप लगाया कोई अनहोनी होती है तो जिम्मेदार कही न कही बिधनू पुलिस भी होगी ।
घाटूखेड़ा निवासी रामशंकर का 26 वर्षी बेटा विक्रम उर्फ छोटू मगरासा गांव स्थित सीमेंट ईंट की फैक्ट्री में मजदूरी करता है। 24 दिसंबर की तड़के करीब तीन बजे गांव का ठेकेदार सोनू यादव घर आया और उसे तुरंत फैक्ट्री में काम के लिए साथ चलने के लिए कहा। जिसपर छोटू जल्दबाजी में मोबाइल घर पर छोड़कर अपनी बाइक पर सोनू को बैठाकर फैक्टी के लिए निकल गया।
मंगलवार दोपहर तक घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में फैक्ट्री जा रहे थे। तभी मगरासा मोड़ के पास उसकी चाबी लगी बाइक व एक चप्पल पड़ी मिली। फैक्ट्री जाकर पूछताछ की तो जानकारी हुई कि छोटू वहां नहीं पहुंचा। जिसपर परिजन सोनू के घर पहुंचे तो वह भी नहीं मिला। सोनू के साथी लवकुश से पूछताछ की तो उसने दोनों की जानकारी से इंकार कर दिया।
जिस पर पिता ने बुधवार सुबह अनहोनी की आशंका जताते हुए सोनू समेत ग्राम प्रधान पति संग्राम सिंह, मोनू यादव, चचेरे भाई शीलू, गांव के अनिल, पिंटू, छोटे, बबलू, लवकुश, कुंअर लाल, और राजापुरवा निवासी रवि समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। घटना की जांच के दौरान पुलिस को तीन किलोमीटर दूर मटियारा मोड़ के पास छोटू की शर्ट मिली।
वहीं पास में प्रेमपुरवा निवासी विकास का आधार कार्ड मिला। घटना की जानकारी पर कार्यवाहक एसीपी मंजय कुमार फारेंसिक टीम व खोजी परिजन संग मौके पर पहुंचे और बाइक के पास से साक्ष्य जुटाने के साथ शर्ट को फारेंसिक लैब भेजा। एसीपी ममंजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर के चमनगंज में अधेड़ को दिया धक्का...ईंट से टकराकर हुई मौत: मृतक महिला से कर रहा था गाली-गलौज, पति पर FIR दर्ज