शाहजहांपुर: तीन युवतियां प्रेम प्रसंग में घर छोड़ कर गईं प्रेमियों के साथ, तलाश में जुटी पुलिस
कटरा क्षेत्र से दो और निगोही क्षेत्र की एक युवती के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मीरानपुर कटरा/ निगोही, अमृत विचार। अलग क्षेत्रों से तीन युवतियां प्रेम प्रसंग में घर छोड़ कर प्रेमियों के साथ चली गईं। कटरा क्षेत्र से दो और निगोही क्षेत्र की एक युवती के पिता ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस तीनों प्रेमी युगल की तलाश में जुट गई है।
मीरानपुर कटरा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 29 दिसंबर को उसकी बेटी को संभल निवासी युवक अपने एक साथी की मदद से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उसने बेटी को कई जगह तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। तब फिर उसने मामले की तहरीर दी, जिस पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर प्रेमी युगल की तलाश शुरू कर दी। वहीं एक दिन पूर्व कस्बे की एक युवती मौका पाकर पड़ोसी मोहल्ले के एक युवक के साथ चली गई। पिता ने प्रेमी के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए पुलिस को नामजद तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
उधर, निगोही क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 25 वर्षीय पुत्री को गुरगवां निवासी दिलीप वर्मा गुरुवार को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता ने बेटी की काफी तलाश करने के बाद शुक्रवार को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद, लेखपाल और पुलिस की मौजूदगी में भिड़े दोनों पक्ष