हल्द्वानीः दिन में निकेलगी धूप, शाम को चलेगी शीतलहर

हल्द्वानीः दिन में निकेलगी धूप, शाम को चलेगी शीतलहर

हल्द्वानी, अमृत विचार: हल्द्वानी ठंड से ठिठुर गया है। लगातार दो दिनों से ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है ठंड यूं ही बरकरार रहेगी। बस राहत की बात यह है कि अगले पांच दिनों तक दिन के समय धूप निकलेगी।


शहर में सुबह ही कोहरा छाया हुआ था। कोहरा छाने की वजह से ठंड बढ़ गई। हल्की शीतलहर चल रही थी। शाम होने के साथ ही कोहरा और भी घना हो गया। साथ ही शीतलहर भी बढ़ गई। अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान सामान्य से करीब छह डिग्री कम है। इधर, जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बुधवार से दिन के समय धूप निकलेगी लेकिन साथ ही शीतलहर भी चलेगी। शाम के समय घना कोहरा छा जाएगा। अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान है लेकिन ठंड का असर इसी तरह से रहेगा। 

ताजा समाचार

गंदगी व अव्यवस्थाओं पर सचिव उच्च शिक्षा ने लगाई फटकार
Bareilly: 'गारंटी' से मुकरना सोनी इंडिया को पड़ा भारी! अब कस्टमर को देना पड़ा इतना मुआवजा?
बहराइच: कैसरगंज में निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा, श्रद्धालुओं ने की फूलों की वर्षा
Kanpur के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बनेगा मॉल; शोरूम्स, कैफेटेरिया, रेस्त्रां व ज्वैलरी शॉप होंगी, 42 करोड़ रुपये से होगा निर्माण
विराट कोहली भारतीय टीम में रहने के हकदार नहीं, गलतियां सुधारने पर मेहनत नहीं की : इरफान पठान
Bareilly: हजारों व्यापारियों पर शिकंजा! राज्य कर आयुक्त ने टीम बनाने के दिए आदेश, कार्रवाई की लटकी तलवार