बकरखोड में बाघ के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, चार बकरियों को बनाया निवाला...
On
नैनीताल:, अमृत विचार। ज्योलीकोट क्षेत्र के बकरखोड गांव में बाघ के आतंक ने ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ा दी है। सोमवार देर रात बाघ ने गांव के निवासी जगदीश चंद्र की चार बकरियों को मार डाला। जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
जगदीश चंद्र ने बताया कि रात के समय बाघ ने उनकी बकरियों को पकड़ लिया और उन्हें मारकर खा लिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत पिंजरा लगाने और बाघ को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। कई ग्रामीणों ने यह भी चिंता जताई कि बाघ का हमला उनकी सुरक्षा के लिए भी खतरे की घंटी बन सकता है। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में गश्त लगाकर निरीक्षण किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर पिंजरा लगाया जाएगा।