गोरखपुर में नवीनीकृत राजकीय कृषि विद्यालय का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी 

गोरखपुर में नवीनीकृत राजकीय कृषि विद्यालय का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी 

गोरखपुर। कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के चरगांवा में नव वर्ष के दूसरे दिन (दो जनवरी) नवीनीकृत राजकीय कृषि विद्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और छात्रावास, किसान हॉस्टल, का लोकार्पण करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस कृषि विद्यालय में कृषि से जुड़े मास्टर ट्रेनरों, कर्मचारियों और प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है। 

उन्होंने बताया कि राजकीय कृषि विद्यालय के नए प्रशासनिक भवन के निर्माण पर 9.88 करोड़ रुपये और किसान हॉस्टल के निर्माण पर 9.08 करोड़ रुपये की लागत आई है। इन दोनों निर्माण कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी ने 21 मार्च 2021 को किया था। गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के मुताबिक इस राजकीय कृषि विद्यालय के नवीनीकृत हो जाने से अधिक संख्या में किसानों को खेती किसानी की नवीनतम जानकारियों से रूबरू कराया जा सकेगा। पूर्व के भवन में मात्र 80 लोग ही प्रशिक्षण प्राप्त कर पाते थे। नई बिल्डिंग में 200 लोग प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़ सकेंगे। 

उल्लेखनीय है कि चरगांवा में स्थित राजकीय कृषि विद्यालय की स्थापना 1932 में की गई थी तब इस विद्यालय से कृषि डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी। प्रदेश में कृषि स्नातकों की संख्या पर्याप्त हो जाने के कारण 1984 में यहां कृषि डिप्लोमा कोर्स बंद कर दिया गया। डिप्लोमा कोर्स बंद होने के बाद राजकीय कृषि विद्यालय द्वारा कृषि विभाग के कर्मचारियों प्रगतिशील किसानों तथा किसान विद्यालय के मास्टर ट्रेनरों को अद्यतन कृषि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाता है। वर्तमान में इस राजकीय कृषि विद्यालय के कार्यक्षेत्र में गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी और विंध्याचल मंडल के 17 जिले सम्मिलित हैं। 

ये भी पढ़ें- सिक्योरिटी गार्ड पर एमबीबीएस की छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- हाथ पकड़कर झाड़ियों में खींचा

ताजा समाचार

सीएम योगी 11 जनवरी को 11 बजे करेंगे गर्भगृह में रामलला का अभिषेक, वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन करेंगे युवा
गोकशी रोकने में नाकाम पुलिसकर्मियों पर SSP का एक्शन, 3 दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित
गंदगी व अव्यवस्थाओं पर सचिव उच्च शिक्षा ने लगाई फटकार
Bareilly: 'गारंटी' से मुकरना सोनी इंडिया को पड़ा भारी! अब कस्टमर को देना पड़ा इतना मुआवजा?
बहराइच: कैसरगंज में निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा, श्रद्धालुओं ने की फूलों की वर्षा
Kanpur के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बनेगा मॉल; शोरूम्स, कैफेटेरिया, रेस्त्रां व ज्वैलरी शॉप होंगी, 42 करोड़ रुपये से होगा निर्माण