लखनऊः स्कूलों, हॉस्टल के पास मादक द्रव्यों की नहीं हो पाएगी बिक्री, हॉटस्पाट चिन्हित

लखनऊः स्कूलों, हॉस्टल के पास मादक द्रव्यों की नहीं हो पाएगी बिक्री, हॉटस्पाट चिन्हित

लखनऊ, अमृत विचार: शासन ने स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल इत्यादि के आस-पास हॉटस्पॉट चिन्हित कर अवैध रूप से मादक पदार्थों का सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकभवन में सोमवार को एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कार्रवाई के बाद दूसरे स्थान पर हॉटस्पॉट न बनने पाए। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान नियमित चलें, ताकि समाज में नशे के विरुद्ध आमजन जागरूक रहे।

बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ. हरिओम, सचिव गृह डॉ. संजीव गुप्ता, आईजी एएनटीएफ अब्दुल हमीद सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

7,334 व्यक्तियों की गिरफ्तारी

बैठक में बताया गया कि पूर्व में 212 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गये, ताजा कार्रवाई के बाद हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 44 हो गई। इस दौरान कुल 607.11 किग्रा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी और 231 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध वर्ष 2024 में नवम्बर तक कुल 5,631 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 7,334 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 46,773.24 किग्रा. अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की गई। इसी प्रकार एएनटीएफ द्वारा वर्ष 2024 में अब तक 117 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 260 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व 130 करोड़ 88 लाख 32 हजार रुपये की 12,693.38 किग्रा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की गई।

यह भी पढ़ेः KGMU में मरीजों को मिलेगी बेड पर ही कई सुविधाएं, शताब्दी फेज-1 और फेज-2 में लागू हुई व्यवस्था

ताजा समाचार

IND vs AUS : बीजीटी ट्रॉफी देने के लिए एलन बॉर्डर के साथ बुलाए नहीं जाने पर नाराज सुनील गावस्कर
IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह से बात करने का कोई अधिकार नहीं था, गौतम गंभीर ने की सैम कोंस्टस की आलोचना 
Bareilly: 133 लोगों पर 236 करोड़ का टैक्स बकाया, नगर निगम मेहरबान...न नोटिस, न कुर्की की चेतावनी
हरदोई: सब्जी कारोबारी के झूठ का खुलासा, कर्ज से बचने के लिए गढ़ी थी अपहरण कर लूट की कहानी
Kanpur में निशान साहिब को सलामी, गतका प्रदर्शन और गूंजा नगाड़ा, नगर कीर्तन पर वाहो-वाहो गुरु जप के बीच फूलों की बारिश
सराफा दुकान को साफ कर गए चोर! कछौना में हुई लाखो की चोरी, चोरों को ढूंढ रही पुलिस