लखीमपुर खीरी : आंबेडकर पर टिप्पणी से नाराज कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित सिंह का मांगा इस्तीफा
राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। संसद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर कथित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कांग्रेसी गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए और एक सभा की। इसके बाज जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसी भाजपा विरोधी नारे लगा रहे थे और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि गृहमंत्री की टिप्पणी से न केवल संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान हुआ है, बल्कि दलित, वंचित और पिछड़े समाज का मजाक उड़ाने वाला है। देश की जनता भाजपा और अमित शाह को कभी माफ नहीं करेगी। आंबेडकर पर की गई टिप्पणी से भाजपा का संविधान विरोधी चेहरा भी खुलकर सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के बनाए गए संविधान को खत्म कर अपना संविधान लागू करना चाहती है। कांग्रेस इस निंदनीय घटना पर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करती है। इस दौरान तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: गन्ना भुगतान न होने से परेशान किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन