कासगंज : तालाब में मिला अज्ञात शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

दुर्गंध की सूचना पर लोगों को हुई जानकारी

कासगंज : तालाब में मिला अज्ञात शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

सोरों, अमृत विचार। मानपुर नगरिया में खेतों के समीप तलाब में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव पूरी तरह से क्षत विक्षत था। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

मानपुर नगरिया में खेतों के पास तालाब से दुर्गंध आने पर लोगों ने वहां जाकर देखा तो एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। जो पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने सूचना पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं सीओ आंचल चौहान को दी। दोनों ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। युवक हरे रंग का लोअर और तोते रंग का बनियान और सफेद रंग का कुर्ता व जैकेट लाल रंग की पहने हुए था। उसके पास से पॉकेट में डायरी मिली। एक रेलवे टिकट मिला है जिस पर 30 जून 2022 मानपुर नगरिया लिखा है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।