बहराइच में नेपाली तस्कर गिरफ्तार: डेढ़ करोड़ की चरस बरामद

बहराइच में नेपाली तस्कर गिरफ्तार: डेढ़ करोड़ की चरस बरामद

बहराइच। बहराइच जिले में नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने रविवार शाम एक नेपाली युवक के कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसएसबी की 42वीं बटालियन के कार्यवाहक सेनानायक राज रंजन ने सोमवार को बताया कि एसएसबी और पुलिस के एक संयुक्त दल ने खुफिया सूचना पर रविवार दोपहर बाद रुपईडीहा सीमा पर संयुक्त गश्त की। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान सीमा स्तंभ संख्या 651/05 के पास नेपाल से भारत की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे एक नेपाली युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से लगभग छह किलोग्राम चरस बरामद हुई। 

रंजन के अनुसार बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बतायी जाती है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल निवासी 26 वर्षीय ज्ञान मान हरिजन के रूप में की गयी है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि उसने चरस की यह खेप नेपालगंज के जानकी गांव में लंगड़ा और महेश से प्राप्त की थी। उसे यह चरस बहराइच के रूपईडीहा स्थित बाबागंज कस्बे में एक किराना दुकानदार विष्णु शाह को देनी थी।

रंजन के अनुसार पकड़े गये तस्कर व उससे बरामद मादक पदार्थ को सील करके रूपईडीहा पुलिस के सुपुर्द किया गया है।उप सेनानायक दिलीप कुमार ने एक न्यूज एजेंसी  को बताया कि नेपाली युवक के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत रविवार को रुपईडीहा थाने में मामला दर्ज किया गया। 

सोमवार को उसे पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया जाएगा। बहराइच पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से मिली सूचनाओं के आधार पर अवैध मादक पदार्थ कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पड़ताल की जा रही है।  

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...