हिंसा के बाद संभल पहुंचे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, बोले-5 लोगों की हत्या हुई, आवाज उठाने का भुगतना पड़ रहा खामियाजा
संभल। संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद सपा शिष्टमंडल के साथ पहली बार संभल आये सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि संभल में हमारे पांच लोगों की हत्या की गई। मैंने आवाज उठाई तो मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि हमें इंसाफ मिलेगा।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क हिंसा के बाद पहली बार सोमवार को संभल आये थे। उनके खिलाफ 24 नवंबर को हुई संभल हिंसा व बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि उनके पिता के खिलाफ बिजली विभाग की टीम को धमकाने का मुकदमा दर्ज है। पत्रकारों से बातचीत में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि संभल में पिछले 29 साल से हिंदू मुस्लिम का कोई फसाद नहीं हुआ था। लोग प्यार मोहब्बत से रह रहे थे। इस सुकून को आग लगाकर हमारे पांच लोगों की जान ली गई है। हमारे ही लोगों की हत्या हुई और हमारे ही लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया, यह कैसा इंसाफ है। हम संविधान को मानते हैं और न्यायालय पर हमारा पूरा भरोसा है। हमें यकीन है कि पुलिस प्रशासन और सरकार से इंसाफ नहीं मिलेगा तो न्यायालय से हमें जरूर इंसाफ मिलेगा।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि मैंने आवाज उठाई तो मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। मेरे व मेरे पिता के खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए। बर्क ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए। कहा कि कल पुलिस का डंडा चोरी हो जाएगा तो उसे भी यह कह देंगे कि सांसद ने चुरा लिया। हमें संभल में आग लगानी होती तो 29 साल से हम ताकत में रहे हैं। वहीं अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को खारिज करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। उच्च न्यायालय 2 जनवरी को इस याचिका पर सुनवाई कर सकता है।
ये भी पढे़ं : Sambhal violence: संभल पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, मृतकों के परिजनों को सौंपेगा पांच-पांच लाख रुपये का चेक