Sambhal News : बावड़ी की खोदाई में दूसरे तल से निकली गैस, कर्मचारियों ने बंद किया कार्य 

एएसआई ने निरीक्षण के बाद बावड़ी की बिल्डिंग को बताया कमजोर ,  प्रथम तल पर मलबा व मिट्टी निकालने का कार्य जारी 

Sambhal News : बावड़ी की खोदाई में दूसरे तल से निकली गैस, कर्मचारियों ने बंद किया कार्य 

खोदाई का कार्य बंद होने के बाद खाली पड़ी बावड़ी

चन्दौसी, अमृत विचार। बावड़ी की खोदाई 13वें दिन भी जारी रही। दूसरे तल में खोदाई में  गैस निकलने से मजदूरों को परेशानी होने लगी। जिससे दूसरे तल पर खोदाई कार्य रोक दिया गया। प्रथम तल पर मिट्टी बाहर निकालने का कार्य चल रहा है। साथ ही पुरातत्व विभाग ने निरीक्षण कर बावड़ी की बिल्डिंग को कमजोर होना बताया। जिससे खोदाई के कार्य में सावधानी बरतने की बात कही है। 

लक्ष्मणगंज क्षेत्र में बावड़ी की खोदाई का कार्य 13 दिन से जारी है। पिछले एक सप्ताह से एएसआई टीम के सामने खोदाई हो रही है। बुधवार को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा दूसरे तल की मिट्टी व मलबा निकालने का कार्य किया जा रहा था। तभी दूसरे तल से धुएं जैसी गैस निकलने व ऑक्सीजन की कमी होने से कर्मचारियों को कार्य करने में दिक्कत होने लगी। कर्मचारियों ने ठेकेदार मुन्ना सिंह को जानकारी दी।  फिलहाल दूसरे तल पर खोदाई का कार्य रोक दिया गया।

वहीं एएसआई टीम ने भी दूसरे तल पर पहुंच निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि गैस के साथ-साथ बावड़ी की बिल्डिंग कमजोर है। जिससे हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। इसलिए कर्मचारियों से सावधानी पूर्व कार्य करने की बात कही गई है। स्थानीय नागरिक मंतेश वार्ष्णेय ने बताया कि दूसरे तल की खोदाई के दौरान निकलने धुएं को देखकर मजदूरों ने कार्य बीच में रोक दिया है। फिलहाल पहले तल पर मलबा निकलने का कार्य जारी है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : रैन बसेरों में जगह व इंतजाम, फिर भी कड़ाके की ठंड में खुले में सो रहे निराश्रित