लखीमपुर खीरी : पैदल मार्च कर एसपी ने कराई संदिग्धों की चेकिंग, वाहन भी खंगाले
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने वालों पर चला पुलिस का हंटर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर की शिव कॉलोनी में कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू के साथ अभद्रता व फायरिंग की घटना के बाद सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर पुलिस की नजर तिरछी हो गई है। गुरुवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में अभियान चलाकर चेकिंग कराई। साथ ही प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाली जगहों और मोहल्लों में पैदल गश्त कर संदिग्धों की तलाशी कराई और उनके वाहनों को भी पुलिस ने खंगाला। पुलिस के कड़े तेवर देख लोगों में हड़कंप मचा रहा।
गुरुवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे एसपी गणेश प्रसाद साहा कोतवाली सदर पहुंचे। उन्होंने एएसपी पूर्वी पवन गौतम, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी और शहर कोतवाल अंबर सिंह ने के साथ शहर में अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थानों और मोहल्लों में पहुंची पुलिस ने शराब पीते मिले लोगों पर सख्ती और उन्हें खदेड़ दिया। इसके साथ ही शराब पिलाने वाले दुकानदारों, ठेले, खोमचे वालों को भी कड़ी हिदायत दी। साथ ही भारी पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों को रोककर पूछताछ की। उनकी तलाशी ली। वाहनों को भी पुलिस ने खंगाला। बेवजह घरों के बाहर घूम रहे लोगों की भी जमकर क्लास ली। इससे लोगों में हड़कंप मचा रहा। एसपी ने बताया कि शांति-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व आम जनमानस, व्यापारियों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ रखने के उद्देशय से शहर की प्रमुख बाजारों, प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग भी कराई गई। साथ ही स्थानीय पुलिस बल को नियमित गस्त कर अपराधियों पर निगरानी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के और संदिग्धों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : धूप न निकलने से बढ़ी ठिठुरन, दिन में अलाव जलवाने की मांग